राज्य का पहला नारकोटिक्स सेल बना बिलासपुर में, मादक पदार्थो की जब्ती हेतु बनी जिला स्तरीय नारकोटिक्स सेल

बिलासपुर/31 जनवरी,2022- मादक पदार्थो पर रोक लगाने व धरपकड़ करने राज्य का पहला नारकोटिक्स सेल बिलासपुर में बनाया गया हैं। एसएसपी पारुल माथुर ने इसका गठन किया है। स्पेशल नारकोटिक्स सेल में निरीक्षक उपनिरीक्षक समेत 8 पुलिस कर्मियों को रखा गया हैं।
इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने बताया कि जिले में गांजे, अवैध शराब व हुक्का बारो पर तो लगातार कार्यवाही की जा रही हैं, पर इसके अलावा अन्य मादक पदार्थो की धरपकड़ के लिये स्पेशल सेल का गठन किया गया हैं। ताकि नशे के कारोबारियों क़ी धरपकड़ कर युवा पीढ़ी को गलत रास्ते मे चलने से बचाया जा सके। ज्ञातव्य हैं कि बिलासपुर में कुछ समय पूर्व तिफरा क्षेत्र से ड्रग पैडलर पकड़ाया था। उसके पास से ड्रग्स भी जब्त हुआ था।लिहाजा नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिये विशेष नारकोटिक्स सेल का गठन किया गया हैं।
सेल में तोरवा थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार, चकरभाठा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज नायक,साइबर सेल के उपनिरीक्षक सागर पाठक समेत 5 अन्य अलग अलग जगहों से आरक्षको को पदस्थ किया गया हैं।
