SEX रैकेट का खुलासा: मॉल में चल रहा था सेक्स रैकेट; 1000 रुपए में होती थी डील, पुलिस ने छापा मारा तो इस हाल में पकड़े गए युवतियां और युवक...
नईदिल्ली। दिल्ली के एक मॉल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए छह महिलाओं समेत 10 लोगों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को एआरएसएस मॉल में तीसरी मंजिल पर स्थित लुक्स स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा चलने की सूचना मिली थी। इस जानकारी के बाद मॉल में छापेमारी के लिए टीम बनाई गई। एचसी ललित नाम के हेड कांस्टेबल को ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर में भेजा गया। साथ ही एसआई अंकित को भी भेजा गया। एचसी ललित को निश्चित सीरीज के कुछ नोट दिए गए जिन पर पहले से हस्ताक्षर भी कर दिए गए थे। ताकि बाद में इन्हें सबूत के तौर पर पेश किया जा सके।
स्पा सेंटर में पहले ललित दाखिल हुए। पीछे से एसआई अंकित को भेजकर गतिविधियों पर नजर रखने को कहा गया। हेड कांस्टेबल ललित की रिसेप्शन पर एक लड़की से मुलाकात हुई, जिसके पास एक एजेंट भी खड़ा था। सभी डील करते थे और वहां हजार रुपए लेते थे। इसके बाद सभी सेक्स वर्कर्स को पेश किया गया और उनमें से किसी को चुनने को कहा गया। ग्राहक बने पुलिसकर्मी ने जिस लड़की को चुना उसने 1500 रुपए की मांग की। उसे भी पैसे देने के बाद मौके पर अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंच गए और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रकाश चंद (47), मयंक (31), अनवर (29), इंदर पाल (35) के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान स्पा मालिक ने पुलिस को बताया कि रैकेट शुरू करने से पहले उसने खुद सेक्स वर्कर के तौर पर शुरुआत की थी। गिरफ्तार लोगों में रिसेप्शनिस्ट, ग्राहक और एजेंट शामिल हैं।