Begin typing your search above and press return to search.

SBI Stree Shakti Yojana 2024: बिजनेस के लिए महिलाओं को मिलेगा 25 लाख तक का लोन, 5 लाख के कर्ज के लिए गारंटी की जरूरत नहीं

अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहती हैं, तो फिर हम आपको बताने जा रहे हैं SBI Stree Shakti Yojana 2024 के बारे में, जिसके तहत 25 लाख तक का लोन लेकर आप भी बिजनेस वुमन बन सकती हैं। तो आइए जानते हैं इसकी पात्रता, फायदे और दूसरी खास बातों के बारे में...

SBI Stree Shakti Yojana 2024: बिजनेस के लिए महिलाओं को मिलेगा 25 लाख तक का लोन, 5 लाख के कर्ज के लिए गारंटी की जरूरत नहीं
X
By Pragya Prasad

रायपुर। भारत के सबसे बड़े बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भारत सरकार के साथ मिलकर SBI स्त्री शक्ति योजना (SBI Stree Shakti Yojana 2024) शुरू की है, जिसका मकसद महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करना है। इस योजना के तहत महिलाओं को बहुत कम ब्याज पर लोन दिया जाता है, जिसका इस्तेमाल महिलाएं अपना बिजनेस शुरू करने के लिए कर सकती हैं।

महिलाओं को मिल सकता है 25 लाख तक का लोन

SBI स्त्री शक्ति योजना के तहत महिलाओं को 25 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। हालांकि अलग-अलग कैटेगरी और व्यवसाय के हिसाब से अलग-अलग ब्याज दरें लगाई जाती हैं।


5 लाख तक के लोन के लिए गारंटी की जरूरत नहीं

अगर कोई महिला SBI Stree Shakti Yojana के तहत लोन लेना चाहती है, तो उनकी बिजनेस में कम से कम 50 फीसदी या उससे अधिक की साझेदारी होनी चाहिए। योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का लोन लेने के लिए महिला को किसी तरह की गारंटी देने की जरूरत नहीं है।

SBI स्त्री शक्ति योजना के फायदे

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया महिलाओं को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए लोन की सुविधा देता है।
  • महिलाओं को बहुत कम ब्याज दर पर लोन।
  • 25 लाख तक का लोन।
  • 5 लाख तक के लोन पर गारंटी की जरूरत नहीं।
  • महिलाओं को ये लोन अलग-अलग कैटेगरी में लागू होने पर मार्जिन 5% से कम किया जा सकता है।
  • 2 लाख या इससे अधिक का लोन लेने पर महिला को 0.5% कम का ब्याज देना होगा।
  • वर्किंग कैपिटल सुविधा रियायती मार्जिन के लिए इस योजना के तहत इंट्रेस्ट रेट 4 फीसदी प्रतिवर्ष रखा गया है।
  • एमएसएमई में रजिस्टर्ड कंपनियों को 50 हजार से 25 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है।

लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • एप्लीकेशन फॉर्म
  • आधार कार्ड
  • पिछले 2 साल का आईटीआर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • कंपनी का मालिकाना हक प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक स्टेटमेंट कंपनी के साथ में अगर पार्टनर हैं, तो उससे संबंधित जरूरी दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बिजनेस प्लान लाभ और हानि का विवरण प्रमाण के साथ

योजना के लिए पात्रता

  • भारत का नागरिक होना जरूरी।
  • महिला की उम्र कम से कम 18 साल हो।
  • केवल महिलाएं ही योजना के तहत अप्लाई कर सकती हैं।
  • महिला अगर किसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में पार्टनर है, तो उसके पास कम से कम 50% शेयर कैपिटल होना चाहिए। महिला को अपने राज्य के उद्यमिता विकास कार्यक्रम का हिस्सा होना चाहिए।
  • किसी भी सर्विस सेक्टर से जुड़ी महिलाएं या आर्किटेक्ट, डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट भी इस योजना के लिए पात्र होंगी।

इन बिजनेस के लिए SBI स्त्री शक्ति योजना के तहत किया जा सकता अप्लाई

  • कुटीर उद्योग- जैसे मसाले या अगरबत्ती निर्माण
  • खेती से जुड़े प्रोडक्ट्स का व्यापार।
  • कॉस्मेटिक आइटम या ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
  • कपड़ों का निर्माण
  • साबुन और डिटर्जेंट का बिजनेस
  • डेयरी
  • पापड़ बनाने का बिजनेस
  • उर्वरकों की बिक्री

SBI Stree Shakti Yojana 2024 के तहत लोन लेने के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस

  • अपने नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में जाएं।
  • आवेदन फॉर्म लेकर उसमें पूछी गई सभी जानकारी भरें।
  • मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच करें।
  • आवेदन फॉर्म बैंक में जमा करें।
  • बैंक अधिकारी आवेदन फॉर्म की जांच कर इसे सत्यापित करेंगे।
  • लोन अप्रूव होने पर 24 से 48 घंटे में आपके बैंक अकाउंट में राशि आ जाएगी।

Pragya Prasad

पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का लंबा अनुभव। दूरदर्शन मध्यप्रदेश, ईटीवी न्यूज चैनल, जी 24 घंटे छत्तीसगढ़, आईबीसी 24, न्यूज 24/लल्लूराम डॉट कॉम, ईटीवी भारत, दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने के बाद अब नया सफर NPG के साथ।

Read MoreRead Less

Next Story