Begin typing your search above and press return to search.

Saur Sujala Scheme 2024: किसानों के लिए फायदेमंद सौर सुजला योजना, स्कीम की खास बातें और आवेदन करने का तरीका

सौर सुजला योजना छत्तीसगढ़ सरकार की योजना है। इसके माध्यम से किसान अपने खेतों, गौठानों, चरागाहों और गौशालाओं में सोलर पंप लगा सकते हैं। इस योजना के माध्यम से किसानों को 3 तरह के सोलर पंप दिए जाते हैं, जो अलग-अलग पावर के होते हैं।

Saur Sujala Scheme 2024: किसानों के लिए फायदेमंद सौर सुजला योजना, स्कीम की खास बातें और आवेदन करने का तरीका
X
By Pragya Prasad

रायपुर, एनपीजी डेस्क। सौर सुजला योजना छत्तीसगढ़ सरकार की योजना है। इसे 1 नवंबर 2016 को शुरू किया गया था। उस वक्त राज्य में बीजेपी की सरकार थी और डॉ रमन सिंह मुख्यमंत्री थे।

इसके माध्यम से किसान अपने खेतों, गौठानों, चरागाहों और गौशालाओं में सोलर पंप लगा सकते हैं। इस योजना के माध्यम से किसानों को 3 तरह के सोलर पंप दिए जाते हैं, जो अलग-अलग पावर के होते हैं।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना को शुरू करने का मकसद सस्ती दरों पर सिंचाई पंप उपलब्ध करवाना है, ताकि किसान सशक्त बन सकें। इस योजना से किसान अपनी जमीन पर खेती करने के लिए सक्षम होंगे और ग्रामीण इलाकों का विकास होगा। इस योजना के तहत उन क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां बिजली की पहुंच उपलब्ध नहीं है। छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के माध्यम से प्रदेश के किसान सिंचाई कर सकेंगे, इससे फसल की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।


छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2024 में सब्सिडी

  • छत्तीसगढ़ में सौर सुजला योजना से किसानों को सौर ऊर्जा से चलने वाले सिंचाई पंप मिलेंगे।
  • योजना के तहत किसान 5 लाख मूल्य के 3hp और 5hp के सोलर पंप प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस योजना में पात्र किसान छोटे खेतों के लिए 3 एचपी पंप और बड़े खेतों के लिए 5 एचपी पंप के बीच चयन कर सकते हैं।
  • सरकार 5 लाख और 4 लाख 50 हजार रुपए की रियायती दरों पर 3HP और 5HP सौर पंप की पेशकश कर रही है।
  • किसान 3 एचपी पंपों के लिए 7 हजार से 18 हजार और 5 एचपी पंपों के लिए 10 हजार से 20 हजार रुपए तक की सब्सिडी देती है।

3 तरह के सोलर पंप इस प्रकार हैं-

  • 2 एचपी सोलर पंप- यह पंप सब्जियों के खेतों के लिए है। इसकी कीमत 25 हजार रुपए है।
  • 3 एचपी सोलर पंप- ये छोटे पैमाने पर खेती करने वाले किसानों के लिए है। इसकी कीमत ढाई लाख रुपए है।
  • 5 एचपी सोलर पंप- धान के किसानों के लिए मददगार है। इसकी कीमत 3 लाख रुपए है।

सौर सुजला योजना के लिए पात्रता मापदंड

  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल या फिर इससे अधिक होनी चाहिए।
  • ऐसे गरीब किसान जो सोलर पंप नहीं खरीद सकते।
  • अगर आपके पास दो हेक्टेयर जमीन है, तो आप योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
  • योजना का लाभ केवल छत्तीसगढ़ के नागरिकों को ही दिया जाएगा।

सौर सुजला योजना के लिए अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • जमीन से संबंधित कागजात
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाते की जानकारी
  • आय प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • सौर सुजला योजना के लिए इस तरह से करें अप्लाई

सौर सुजला योजना के लिए इस तरह से करें आवेदन

  • सबसे पहले आप छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.creda.in/ पर जाएं।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आप इसकी होम पेज को ओपन कर लीजिए।
  • वेबसाइट के होम पेज पर 'सौर सुजला योजना ऑनलाइन आवेदन करें' के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा और योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म दिखाई देगा।
  • सबसे पहले आवेदन फॉर्म को ध्यान से पढ़ें और इसमें मांगी गई जानकारी को भरें।
  • आवेदन फॉर्म में आप आवेदक का नाम लिंग, पिता/पति का नाम, स्थापना स्थल, हितग्राही का पूरा पता, विधानसभा क्षेत्र, गांव, विकासखंड, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड क्रमांक, वोटर कार्ड नंबर, विद्युत कनेक्शन के लिए डिमांड नोट क्रमांक, प्रस्तावित भूमि का खसरा नंबर और कुल रकबा, जल स्रोत, आवेदक का वर्ग, पंप की क्षमता और प्रस्तावित सोलर पंप का प्रकार और बैंक खाते की जानकारी भरें।
  • योजना के आवेदन फॉर्म को भरने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म को सबमिट कर लेने के बाद अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना होगा। प्रिंट आउट निकालने के लिए आपको यहां पर जैसे ही आवेदन फॉर्म सबमिट करेंगे, वहां पर डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा और आप उसे पर क्लिक करके अपने आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं और इसे अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।
  • योजना के लिए इस तरह से कर सकते हैं ऑफलाइन आवेदन
  • कृषि कार्यालय जाएं।
  • वहां से सौर सुजला योजना का आवेदन पत्र लें।
  • आवेदन पत्र में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करें।
  • आवेदन पत्र में सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अटैच करें।
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आप छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे।

सौर सुजला योजना की खास बात

  • छत्तीसगढ़ सरकार सौर सुजला योजना चलाती है।
  • इस योजना के माध्यम से प्रदेश के वनांचल और दूरस्थ इलाकों में बिजली की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी।
  • किसानों को सिंचाई करने में आसानी होगी।
  • सरकार द्वारा इस योजना के तहत रियायती दर पर सोलर पंप स्थापित किए जाएंगे।
  • इस योजना को छत्तीसगढ़ क्रेडा द्वारा संचालित किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत सिंचाई के लिए 2, 3 और 5 HP क्षमता के सोलर पंप स्थापित किए जाएंगे।
  • इन सोलर पंपों के माध्यम से अब तक एक लाख से अधिक किसानों को लाभ मिला है।
  • इस योजना के तहत लाभार्थियों को 3 तरह के सोलर पंप का वितरण किया जाता है।
  • 5 एचपी के सोलर पंप की कीमत 3 लाख रुपए, 3 एचपी के सोलर पंप की कीमत 2.5 लाख रुपए और 2 एचपी के सोलर पंप की कीमत 25 हजार रुपए होती है।
  • Chhattisgarh Saur Sujala Yojana 2024 को छत्तीसगढ़ के क्रेडा विभाग के अंतर्गत संचालित किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष के अंतर्गत लगभग 11000 सौर पंप राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित किए जाएंगे।
  • लाभार्थियों का चयन कृषि विभाग करेगा।
  • वे सभी किसान जो पहले से बोरवेल या पंप योजना के तहत लाभ ले चुके हैं, वे भी इस योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं।
  • छत्तीसगढ़ सरकार का कृषि विभाग इस योजना के अंतर्गत मुख्य पंजीयन प्राधिकरण है।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2024 पोर्टल पर लॉग इन इस तरह से करें-

  • छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर शुरू करें।
  • होमपेज लोड होने के बाद आपको कई विकल्प दिखाई देंगे।
  • Login विकल्प देखें और उस पर क्लिक करें।
  • लॉगिन पेज पर आपको अपना उपयोगकर्ता का प्रकार चुनने के लिए कहा जाएगा- सिस्टम इंटीग्रेटर, अधिकारी
  • अपनी भूमिका या आवश्यकता के आधार पर अपने लिए लागू होने वाले विकल्प का चयन करें।
  • संबंधित फील्ड में अपना यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करें।
  • अपने क्रेडेंशियल दर्ज करने के बाद 'Login' बटन पर क्लिक करें।

सोलर पंप के लिए रिक्वेस्ट भरने की प्रोसेस

  • सबसे पहले छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • इसके बाद आपको ड्रॉप रिक्वेस्ट फॉर सोलर पंप के सेक्शन में जाना होगा।
  • अब आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, जिला, मोबाइल नंबर, सब्जेक्ट दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आप सोलर पंप के लिए रिक्वेस्ट ड्रॉप कर सकेंगे।

Pragya Prasad

पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का लंबा अनुभव। दूरदर्शन मध्यप्रदेश, ईटीवी न्यूज चैनल, जी 24 घंटे छत्तीसगढ़, आईबीसी 24, न्यूज 24/लल्लूराम डॉट कॉम, ईटीवी भारत, दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने के बाद अब नया सफर NPG के साथ।

Read MoreRead Less

Next Story