Satish Kaushik Death: बॉलीवुड डूबी शोक में, नहीं रहें फिल्म 'मिस्टर इंडिया के मस्त कलंडर, दुनिया को कहा अलविदा

Satish Kaushik Death: फिल्म निर्माता कमेडियन और एक्टर सतीश कौशिक ने 66 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके जिगरी दोस्त अनुपम खेर ने उनके निधन की खबर की जानकारी दी है। सतीश कौशिक को दिल का दौरा पड़ने से गुरुग्राम में उनका निधन हो गया।
सतीश कौशिक ने सुबह आखिरी सांस ली। एक्टर का शव पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को मुंबई ले जाया जाएगा। आज 3 बजे तक सतीश कौशिक का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बता दें कि वो एक्टर कंगना रणौत की आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आने वाले थे। कुछ समय पहले ही उनका फर्स्ट लुक जारी किया गया था।
एक्टर सतीश कौशिक का इस तरह जाना उनके फैंस के लिए किसी सदमे की तरह रहा। सतीश कौशिक से यूं तो तमाम मुलाकातें और बातें हुई हैं और हर बार वह जब मिले तो हंसकर ही मिले। लोग उनको बेस्ट कॉमेडियन कहते तो वह बस मुस्कुराकर रह जाते।
बता दें कि सतीश कौशिक के परिवार में उनकी पत्नी शशि कौशिक और बेटी वंशिका हैं। सतीश कौशिक ने इंडस्ट्री में लंबा वक्त गुजारा। अपने करियर में उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले सतीश कौशिक अपने पीछे परिवार के लिए करोड़ों की दौलत छोड़ गए हैं।
सतीश कौशिक ने करीब तीन दशक तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया। इन वर्षों में उन्होंने न सिर्फ अपने अभिनय का जादू बिखेरा, बल्कि अपने निर्देशन और डायलॉग लेखन से भी खूब दिल जीते। जनवरी में जी 5 पर रिलीज हुई रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'छतरीवाली' में उन्होंने दर्शकों का खूब दिल जीता।
अपनी प्रतिभा के दम पर उन्होंने करोड़ों की दौलत कमाई। अपनी पत्नी और बेटी के लिए वह अच्छी खासी संपत्ति छोड़कर गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर करीब 40 करोड़ रुपये की दौलत के मालिक थे।
