Begin typing your search above and press return to search.

सर्वेश्वरी समूह के नेत्र शिविर में 1050 मरीजों को पावर युक्त चश्मा वितरित...

सर्वेश्वरी समूह के नेत्र शिविर में 1050 मरीजों को पावर युक्त चश्मा वितरित...
X
By NPG News

जशपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में बाबा भगवान राम ट्रस्ट, ब्रह्मनिष्ठालय, सोगडा आश्रम द्वारा किये जा रहे चक्षु अभियान के पंचम चरण का समापन रविवार 20 नवम्बर को ग्राम रेंगले में किया गया। बडी संख्या में ग्रामीण बन्धुओं की उपस्थिति होंने के कारण यह शिविर दो बार 13 एवं 20 नवम्बर को आयोजित करना पडा। सर्वप्रथम 13 नवम्बर रविवार को जागृति उच्च माध्यमिक विद्यालय रेंगले में प्रातः 10ः00 बजे बाबा भगवान राम ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्यपाद बाबा गुरूपद संभव राम जी द्वारा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के तैल चित्र पर विधिवत पूजन कर किया गया। इसके बाद मरीजों का परीक्षण, चश्मा वितरण एवं दवा वितरण का कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। इस दिन अत्यधिक संख्या में मरीजों के आगमन के कारण सभी मरीजों का परीक्षण नहीं किया जा सका था। इसलिये इस शिविर को पुनः 20 नवम्बर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया जिससे कि बाकी बचे हुये मरीजों का परीक्षण विधिवत किया जा सके। 20 नवम्बर को इसी विद्यालय में प्रातः 10ः00 बजे परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के तैल चित्र पर पूजन-आरती के पष्चात षिविर पुनः प्रारम्भ किया गया।


दोनों चरणों में कुल 1443 मरीजों का परीक्षण कर 1050 मरीजों को पावर वाले चश्मे वितरित किये गये। वहीं लगभग अन्य रोगों के 393 मरीजों को परीक्षणोपरान्त निःशुल्क दवा प्रदान की गयी। मरीजों का परीक्षण डाॅ0 आर0एन0 यादव, गुमला, नेत्र सहायक टी0पी0 कुषवाहा, श्रीमती सविता नन्दे, आशीष एक्का एवं एल0पी0 मांझी द्वारा किया गया। अन्य रोगों का परीक्षण राॅंची के सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ0 रंजन नारायण एवं वाराणसी से नाडी विषेषज्ञ वैद्य वैकुण्ठ नाथ पाण्डेय द्वारा किया गया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्यपाद गुरूपद संभव राम जी द्वारा प्रारम्भ किये गये इस चक्षु अभियान के पंचम चरण की समाप्ति तक 2601 मरीजों का परीक्षण कर 1950 लोगों निःशुल्क चश्मा वितरण किया जा चुका है। आगामी महीनों में भी अनेक स्थानों पर ऐसे शिविरों के आयोजन की योजना है।

शिविर को सफल बनाने में श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा बगीचा औघड का तकिया के समर्पित सहयोगियों एवं पदाधिकारियों का अत्यंत सराहनीय योगदान रहा। वही समूह शाखा गुमला से आये हुये अजय प्रसाद, आश्रम कुमार, अजय सिन्हा, कृष्णा गुप्ता, उदय गुप्ता, संजय महापात्रे, एवं नारायणपुर से गणेष यादव, हेरम्भ यादव, दिलीप चैहान, एवं जशपुर के संतोष मिश्र, अखिलेश यादव, पी0के0 श्रीवास्तव आदि का विशेष योगदान रहा।

दोनों शिविरों में जागृति उच्च माध्यमिक विद्यालय, रेंगले के प्राचार्य परमेश्वर यादव एवं उनके विद्यालय के स्टाफ का प्रशंसनीय सहयोग प्राप्त हुआ। शिविर के दोनों दिन स्वयं पूज्यपाद बाबा गुरूपद संभव राम जी ने रेंगले पधार कर अपने निरीक्षण में शिविर को सम्पन्न कराया।

Next Story