मुंबई I जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में जान गंवाने वाले भिखीविंड निवासी सरबजीत सिंह की पत्नी सुखप्रीत कौर का सोमवार को देहांत हो गया। रविवार की शाम को सुखप्रीत कौर सड़क हादसे में गंभीर घायल हुई थी। उन्होंने अमृतसर के महाजन अस्पताल में सोमवार को दम तोड़ दिया। सुखप्रीत कौर का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा।
दरअसल, इस साल जून महीने में सरबजीत की बहन 60 वर्षीय दलबीर कौर का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था। उन्होंने पाकिस्तान में बंद भाई को भारत लाने के लिए मुहिम छेड़ी थी। सरबजीत सिंह की बहन दलबीर दिसंबर 2016 में भाजपा में शामिल हुई थीं। वह 2005 में बीजेपी के तब नजदीक आई थीं जब वह अपने भाई को जेल के बाहर निकालने के लिए संघर्ष कर रही थीं। गौरतलब है कि सरबजीत को पाकिस्तान की एक अदालत ने आतंकवाद एवं जासूसी के लिए दोषी ठहराकर साल 1991 में मौत की सजा सुनाई थी। हालांकि साल 2008 में सरबजीत को फांसी देने पर पाकिस्तान सरकार ने अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी थी। इस दौरान सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने पाकिस्तान से अपने भाई को वापस भारत लाने के लिए कई मुहिम छेड़ीं, हालांकि वह कामयाब नहीं हो सकीं। 2013 में सरबजीत की मौत हो गई थी। बता दें कि, सरबजीत पर फिल्म भी बन चुकी है। इस फिल्म में सरबजीत का किरदार रणदीप हुड्डा ने किया था। वहीं उनकी बहन दलबीर कौर का किरदार ऐश्वर्या राय ने निभाया था।