इस गाने पर श्रेयस के साथ रोहित-शार्दुल ने किया जबरदस्त डांस... अनोखे अंदाज में टी-20 कप्तान ने दी डेब्यू शतक की बधाई...देखें वीडियो
नई दिल्ली 27 नवम्बर 2021. इंडियन टी-20 कप्तान रोहित शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर 'शहरी बाबू' गाने पर जमकर नागिन डांस करते दिख रहे हैं. इस डांस वीडियो में श्रेयस अय्यर के पीछे खड़े रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर उनके ओर से किये गए डांस स्टेप्स को फॉलो कर रहें हैं. डांस में भी तीनों ने एक साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया है.
वीडियो में रोहित, श्रेयस अय्यर और शार्दूल ठाकुर 'शहरी बाबू' गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर छा गया है. क्रिकेटर्स, आईपीएल फ्रेंचाइजी समेत इंस्टा यूजर्स इस वीडियो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं. वीडियो को 17 घंटे के अंदर17 लाख से ज्यादा लाइक्स और 17 हजार से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं.
रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ करते हुए वीडियो शेयर किया है। श्रेयस के शतक के बाद उन्होंने एक डांस वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। जिसमें वो, अय्यर और शार्दुल ठाकुर के साथ 'शहरी बाबू' सॉन्ग पर डांस कर रहे हैं। वीडियो के साथ रोहित शर्मा ने कैप्शन देते हुए लिखा है, 'बहुत बढ़िया श्रेयस अय्यर. हर सही मूव (कदम) के लिए'
श्रेयस अय्यर डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के 16वें बल्लेबाज हैं। आखिरी बार ये कारनामा पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। अय्यर के अलावा एजी कृपाल और सुरिंदर अमरनाथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी जड़ी थी।