Rashmika Mandanna Beauty Tips: पुष्पा फेम एक्ट्रेस रश्मिका की तरह पाना चाहती है ग्लोइंग स्किन तो ये ब्यूटी टिप्स करें अप्लाई
NPG DESK - Rashmika Mandanna Beauty Tips: पुष्पा फेम साउथ इंडियन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत है। अभी उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म गुडबॉय आने वाली हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म के अलावा रश्मिका और विजय के संबंधों की और उनके ब्यूटी की भी चर्चा होती रहती है। रश्मिका के फैंस लाखों में है, मतलब की सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं। न सिर्फ ब्यूटी बल्कि रश्मिका फिटनेस का भी पूरा ध्यान रखती हैं। इनकी फॉलोविंग का एक कारण यह भी है कि रश्मिका अधिकतर बिना मेकअप के भी सुंदर नजर आती हैं। रश्मिका की बबली और क्यूट नेचर फैंस को उनका दीवाना बना देती है। रश्मिका की क्यूटनेस और उनकी अदा काफी सुर्खियां बटोरती हैं।
बता दें कि, रश्मिका अपने काम और फिल्मों की वजह से काफी व्यस्त रहती हैं लेकिन फिर भी वह अपने स्किन का केयर करना नहीं भूलती है। आप भी रश्मिका के ब्यूटी टिप्स को अपनाकर अपनी स्किन को खुबसूरत और Glowing बना सकते हैं। जानते हैं रश्मिका के ब्यूटी टिप्स के बारे में:
रश्मिका की स्किन का केयर
रश्मिका अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए एक स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं। रश्मिका स्पा और सैलून में जाने के अलावा घरेलू नुस्खे भी अपनाती हैं। रश्मिका का मानना है कि अगर आप थकान या कमजोरी महसूस करते हैं तो इसकी झलक आपके चेहरे पर भी साफ देखने को मिलती है इसलिए भरपूर नींद और पौष्टिक आहार लेना बहुत जरूरी है।
रश्मिका मेकअप से बचती है
रश्मिका शूटिंग से फ्री होते ही सबसे पहले मेकअप रिमूव करती हैं। रश्मिका का कहना है कि मेकअप आपकी स्किन के पोर्स को ब्लॉक कर सकता है, जिससे आपको स्किन से जुड़ी कई समस्या हो सकती है। इसलिए स्किन को कुछ समय के लिए मेकअप फ्री रखना भी बेहद जरूरी होता है।
रश्मिका- स्किन के लिए जरूरी स्क्रब
रश्मिका अपनी स्किन को खुबसूरत बनाने के लिए स्क्रब का इस्तेमाल करती हैं। दरअसल रश्मिका अपनी त्वचा से डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए घर पर बने स्क्रब का इस्तेमाल करती हैं। इसके लिए रश्मिका कॉफी, नारियल तेल और शुगर मिलाकर पैक बनाती हैं और फिर इससे चेहरे की अच्छे से मसाज करती हैं। फिर 4 से 5 मिनट के बाद रश्मिका अपने चेहरे को क्लीन कर लेती हैं।
रश्मिका घर पर ही फेशियल करती है
रश्मिका ग्लोइंग स्किन पाने के लिए घर पर ही फेशियल करती हैं।इसके लिए वो फेशियल के हर स्टेप को फॉलो करती है।
बता दें कि फेशियल का पहला स्टेप होता है क्लींजिंग । इसे करना नहीं भूलती है। इसके लिए रश्मिका ऑलिव ऑयल और कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल भी करती हैं।
दूसरा स्टेप - स्क्रबिंग, इसके लिए रश्मिका कॉफी, नारियल तेल और शुगर का इस्तेमाल करती हैं।
तीसरा स्टेप - एक्सफोलिएट, इसे करने के बाद रश्मिका बचे हुए तेल से अपने चेहरे की अच्छी तरह से मसाज करती हैं और साथ ही कुछ देर के लिए स्टीम भी लेती हैं।
चौथा स्टेप - मास्क, स्टीम और मसाज करने के रश्मिका फेस मास्क लगाती हैं। इसके लिए वो बेसन और दही का इस्तेमाल करती हैं।
पांचवा स्टेप - फेशियल के बाद त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए रश्मिका एलोवेरा जेल लगाती हैं। इससे पिंपल के दाग भी आसानी से निकल जाते हैं और स्किन को अंदर से ग्लोइंग बनाने में मदद भी करता है।