CG News: CA फाइनल के परिणाम जारी: रायपुर के राम केसवानी ने मारी बाज़ी, बने छत्तीसगढ़ के टॉपर
CG News: रायपुर: भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI), नई दिल्ली द्वारा घोषित चार्टर्ड अकाउंटेंसी फाइनल परीक्षा के परिणामों में छत्तीसगढ़ ने गौरव हासिल किया है। रायपुर निवासी राम केसवानी ने अखिल भारतीय रैंक (AIR) 30 प्राप्त करते हुए पूरे राज्य का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के साथ वह छत्तीसगढ़ टॉपर भी बने हैं।

CG News: रायपुर: भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI), नई दिल्ली द्वारा घोषित चार्टर्ड अकाउंटेंसी फाइनल परीक्षा के परिणामों में छत्तीसगढ़ ने गौरव हासिल किया है। रायपुर निवासी राम केसवानी ने अखिल भारतीय रैंक (AIR) 30 प्राप्त करते हुए पूरे राज्य का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के साथ वह छत्तीसगढ़ टॉपर भी बने हैं।
परिवार की अकाउंटेंसी परंपरा को किया मजबूत
राम केसवानी रायपुर के प्रसिद्ध और वरिष्ठ प्रैक्टिसिंग चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए सुनील केसवानी के पुत्र हैं। केसवानी परिवार की गिनती छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित कर सलाहकारों में होती है और वर्षों से इस क्षेत्र में उनका विशिष्ट योगदान रहा है। राम की इस सफलता ने परिवार की अकाउंटेंसी परंपरा को और मजबूत किया है।
शीर्ष 50 रैंक में बनाई जगह
चार्टर्ड अकाउंटेंसी भारत की सबसे कठिन व्यावसायिक परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, जिसमें हर साल लाखों विद्यार्थी शामिल होते हैं लेकिन बेहद कम छात्र ही इसे पहले प्रयास में पास कर पाते हैं। राम ने कठिन परिश्रम, अनुशासित दिनचर्या और स्पष्ट लक्ष्य के साथ इस चुनौतीपूर्ण परीक्षा को न केवल पास किया, बल्कि शीर्ष 50 रैंक में जगह बनाकर राज्य को गौरवांवित किया। आईसीएआई द्वारा संचालित यह पाठ्यक्रम न केवल अकाउंटिंग व टैक्सेशन के गहरे ज्ञान की मांग करता है, बल्कि छात्र से नैतिकता, जिम्मेदारी और व्यावसायिक समझ की भी अपेक्षा रखता है। राम की सफलता इस बात का प्रमाण है कि अगर इच्छाशक्ति और निरंतर अभ्यास हो, तो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
राम केसवानी को बधाइयों का लगा तांता
परिणाम घोषित होने के बाद राम केसवानी को बधाइयों का तांता लग गया। उनके माता-पिता की आंखों में गर्व और खुशी साफ झलक रही थी। राज्य के कई सीए, शिक्षकगण और अकाउंटेंसी जगत से जुड़े लोगों ने राम को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर राम केसवानी ने कहा, "यह सफलता मेरे माता-पिता, गुरुओं और उन सभी लोगों की वजह से संभव हो सकी, जिन्होंने इस सफर में मेरा मार्गदर्शन किया। मैं आगे भी देश और राज्य की सेवा करने का प्रयास करूंगा।"