Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: स्वास्थ्य मंत्री जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने की मुलाकात, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग...

Raipur News: जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (JDA) के नेतृत्व में संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात की...

Raipur News: स्वास्थ्य मंत्री जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने की मुलाकात, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग...
X
By Sandeep Kumar

Raipur News: रायपुर। जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (JDA) के नेतृत्व में CIDA, IMA (MSN+JDN) और CGDF के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात की। पूर्व विधायक एवं मेडिकल सेल संयोजक विमल चोपड़ा की उपस्थिति में प्रतिनिधिमंडल ने MBBS छात्रों के बॉन्ड अवधि को 2 वर्ष से घटाकर 1 वर्ष करने के ऐतिहासिक निर्णय के लिए मंत्री का आभार व्यक्त किये।

प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री से स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक सुधार की मांग करते हुए निम्नलिखित प्रमुख बिंदु रखे

- MBBS एवं PG छात्रों के बॉन्ड राशि तथा अवधि का तार्किक समायोजन किया जाए।

- PG बॉन्ड सेवा आदेश की प्रक्रिया सरल, पारदर्शी एवं समयबद्ध बनाई जाए।

- आयुष्मान भारत योजना में भुगतान समय पर एवं पारदर्शिता के साथ किया जाए।

- सेवारत डॉक्टर्स* के समय पर वेतनमान, वेतन विसंगति एवं NPA (नॉन-प्रैक्टिसिंग अलाउंस) का निराकरण किया जाए। साथ ही, नियमित भर्ती प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा हुई।

- पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (Pt. JNMMC) के छात्रों के लिए हॉस्टल की कमी के संबंध में स्वास्थ्य सचिव को 8-मंजिला भवन का रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए गए।

मंत्री जायसवाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इन सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार कर जल्द ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा "आप सभी हमारे बच्चे हैं और सरकार के अधीन कार्यरत हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि MBBS एवं PG प्रवेश में बैंक गारंटी जैसी शर्तों का सामना करना पड़ता है। इस नियम में शीघ्र छूट दी जाएगी।"

छत्तीसगढ़ डॉक्टर फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ हीरा सिंह के अनुसार उच्च शिक्षा अध्यन के लिए ज़मीन या प्रॉपर्टी गिरवी रखने वाला नियम शिक्षा के अधिकार के हनन की श्रेणी में आता है इसलिए सरकार को यह यह नियम हटाना चाहिय

जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. रेशम सिंह, महासचिव डॉ. अमित बंजारा सहित सभी संगठनों ने उम्मीद जताई कि इन प्रयासों से छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ेगी तथा युवा चिकित्सा कर्मियों का मनोबल भी मजबूत होगा।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story