Begin typing your search above and press return to search.

CG News: बिल्डरों ने तैयार किया रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, अत्याधुनिक तकनीक से है लैस

प्रशासन की पहल: बिल्डरों ने तैयार किया रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
X
By Chitrsen Sahu

रायपुर: क्रेडाई सदस्यों की पिछले दिनों प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में कहा गया था कि बिल्डर्स अपने हर प्रोजेक्ट साइट पर और ज्यादा क्षमता वाले आधुनिक रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार करें जिससे अधिक जल संचय हो सके। जिसका पालन करते हुए बिल्डरों ने करीब 80 से 100 ऐसे अत्याधुनिक रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पीट तैयार किए हैं, जिस पर प्रत्येक में करीब 2 लाख की लागत आई है और इससे लाखों लीटर पानी इकट्ठा हो सकेगा।

अत्याधुनिक रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पीट तैयार

बता दें कि क्रेडाई छत्तीसगढ़ से जुड़े बिल्डरों ने हमेशा ही जिला प्रशासन और रायपुर नगर निगम के जनहित के प्रस्तावों पर अमल करते हुए काम किया है। शहर में लगातार गिरते वाटर लेवल को लेकर निगम प्रशासन जल संचय बढ़ाने प्रयासरत है। इसी कड़ी में बिल्डरों ने करीब 80 से 100 ऐसे अत्याधुनिक रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पीट तैयार किए हैं, जिस पर प्रत्येक में करीब 2 लाख की लागत आई है और इससे लाखों लीटर पानी संचय हो सकेगा।

कलेक्टर-निगम आयुक्त की समीक्षा बैठक

पिछले दिनों रायपुर कलेक्टर डॉ.गौरव सिंह और नगर निगम आयुक्त विश्वदीप की क्रेडाई सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक हुई। जिसमें क्रेडाई के अध्यक्ष पंकज लाहोटी और सचिव अभिषेक बच्छावत शामिल हुए। उन्होंने बताया कि वैसे तो हर बिल्डर्स अपने प्रोजेक्ट में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार करते ही हैं, पर शासन की मंशा थी कि और अत्याधुनिक रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार करें जिससे अधिक मात्रा में जल संचय हो सके।

रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पीट तैयार

इसी को ध्यान मे रखते हुए अलग-अलग साइट पर बिल्डरों ने 80 से 100 ऐसे आधुनिक रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पीट बनाए हैं, जिनसे काफी बड़ी मात्रा में जल संचय होगा। लगभग प्रत्येक पीट से लाखों लीटर जल संचित होंगे और यह वाटर लेबल को बढ़ाने में काफी उपयोगी साबित होगा। भले ही इस अतिरिक्त निर्माण पर दो लाख का खर्च (प्रत्येक सिस्टम) में आया है पर शासन की मंशा काफी अच्छी और दूरदृष्टि वाली है। भविष्य को देखते हुए इसकी और भी जरूरत हैं और बिल्डर्स भी शासन के साथ कदमताल करते हुए आगे और भी निर्माण करेंगे।

जिला और निगम प्रशासन के कार्यों की सराहना

उन्होने यह भी अवगत कराया कि क्रेडाई बिल्डर्स पूरी तरह सजग है जल बचाने और सभी अपने प्रोजेक्ट्स में इसका अनुसरण पहली प्राथमिकता के रुप में कर रहे हैं। प्रेजेंटेशन के माध्यम से उन्होने हुए तैयार किए गए आधुनिक रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के कार्यो से अवगत कराया। बैठक में क्रेडाई सदस्यों ने जल संचय के लिए किए जा रहे जिला और निगम प्रशासन के कार्यों की सराहना करते हुए यह भी आश्वस्त किया कि शहर के विकास और जनहित के विषयों पर क्रेडाई हमेशा प्रशासन के साथ हैं। बैठक में जिला कलेक्टर डॉ.गौरव सिंह,नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, क्रेडाई के अध्यक्ष पंकज लाहोटी,चेयरमेन मृणाल गोलछा,सचिव अभिषेक बच्छावत, संजय रहेजा, ऋत्विक नत्थानी,ऋषभ कटारिया,आयुश मोदी और नवनीत अग्रवाल मौजूद थे।

Next Story