Begin typing your search above and press return to search.

Vidhayka prakash nayak biography in hindi:- विधायक प्रकाश नायक का जीवन परिचय

Vidhayka prakash nayak biography in hindi:- रायगढ़ विधानसभा से पहली बार विधायक बने प्रकाश नायक ने अपने पिता शक्राजीत नायक की राजनैतिक विरासत सम्हाली हैं। एमए समाजशास्त्र की पढ़ाई कर चुके हैं। समाज सेवा के क्षेत्र में काफी सक्रिय माने जाते हैं। 2020 में वे पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बने हैं।

Vidhayka prakash nayak biography in hindi:- विधायक प्रकाश नायक का जीवन परिचय
X
By NPG News

एनपीजी डेस्क।

पिता का नाम- डॉक्टर शक्राजीत नायक

जन्मतिथि - 7 मार्च 1975 (47 वर्ष)

जन्म स्थान - ग्राम- नवापाली, जिला रायगढ छतीसगढ़

विवाह की तिथि- 15 जनवरी 1999

पत्नी का नाम- सुषमा नायक

पत्नी की जन्मतिथि- 10 जुलाई 1980

संतान- 2 पुत्र

शैक्षणिक योग्यता- एमए समाजशास्त्र

व्यवसाय- कृषि

कुल संपत्ति- 3 करोड़ 62 लाख रुपये

आपराधिक मामले- चुनाव आयोग को दिये शपथ पत्र के अनुसार प्रकाश नायक पर कोई आपराधिक मामला नही है।

स्थाई पता- 3,4 गजानंदपुरम,कोतरा रोड, रायगढ़ जिला- रायगढ़ छतीसगढ़ 496001

स्थानीय पता- ई- 7 सिंचाई कॉलोनी कटोरा तालाब रायपुर ( छतीसगढ़)

मोबाइल नंबर- 93007-57294,94061-57294

अभिरुचि- कृषि क्षेत्र में नवाचार

सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन का परिचय:-

2018 में पहली बार कांग्रेस की टिकट से रायगढ़ विधानसभा से विधायक बने है। रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16 कहलाती हैं। यह अनारक्षित सीट है। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 248398 है। जिनमे से कुल 191533 मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया। जिसमें से 69062 (36.06%) वोट शक्राजीत नायक को मिले। जबकी उनके खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे भाजपा के रोशनलाल अग्रवाल को 54482 (28.45%) वोट मिले।

2019 से 21 तक शक्राजीत नायक सदस्य सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति,याचिका समिति,छतीसगढ़ विधानसभा रहे। 2020 में वो उपाध्यक्ष छतीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण बने।

Next Story