Begin typing your search above and press return to search.

PPF Account: इसमें करें निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 1 करोड़ रुपए, PPF योजना में मिल रहा 7.1 % का ब्याज

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) योजना एक सुरक्षित और गारंटीड सेविंग स्कीम है। इस स्कीम के तहत फिलहाल 7.1% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। आइए हम आपको इस योजना के बारे में विस्तार से बताते हैं।

PPF Account: इसमें करें निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 1 करोड़ रुपए, PPF योजना में मिल रहा 7.1 % का ब्याज
X
By Pragya Prasad

रायपुर, एनपीजी डेस्क। PPF या पब्लिक प्रोविडेंट फंड भारत में प्रचलित सबसे लोकप्रिय बचत योजनाओं में से एक है। इस योजना को भारत सरकार चलाती है, इसलिए इसमें इन्वेस्ट किए गए पैसों को लेकर कोई जोखिम नहीं होता। इससे आप एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। इसके तहत अकाउंट पोस्ट ऑफिस या बैंक कहीं भी खोला जा सकता है। आप इस योजना में अधिकतम सालाना डेढ़ लाख रुपए इन्वेस्ट कर सकते हैं।

PPF को अन्य बचत योजनाओं जैसे वरिष्ठ नागरिक सुरक्षा योजना (SCSS), सुकन्या समृद्धि योजना और राष्ट्रीय बचत सर्टिफिकेट (NSC) के साथ लॉन्च किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य छोटे निवेशकों को लाभ पहुंचाना है। इन योजनाओं में निवेश न्यूनतम 500 रुपये के साथ शुरू किया जा सकता है।

1 करोड़ से ज्यादा का फंड आप कर सकते हैं तैयार

नया वित्त वर्ष 2024-25 शुरू हो चुका है। इस स्कीम के तहत फिलहाल 7.1% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इसमें आपको टैक्स छूट का फायदा भी मिलता है। इसमें निवेश करके आप 1 करोड़ से ज्यादा का फंड तैयार कर सकते हैं।

500 रुपए में खोलें खाता

PPF अकाउंट खोलने के लिए जरूरी न्यूनतम राशि महज 500 रुपए है। किसी वित्त वर्ष में न्यूनतम 500 रुपए जमा करने की जरूरत है, जबकि अधिकतम निवेश सीमा 1.5 लाख रुपए सालाना तय की गई है।

15 साल का मैच्योरिटी पीरियड, 5-5 साल करके बढ़ा भी सकते हैं

PPF अकाउंट 15 साल में मैच्योर होता है। आप चाहें तो मैच्योरिटी के बाद पूरा पैसा निकाल सकते हैं। हालांकि अगर आपको पैसे की जरूरत नहीं है, तो इसे 5-5 साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है।इसके लिए मैच्योरिटी पूरा होने के एक साल पहले ही बढ़ाना होगा।

5 साल का लॉक इन पीरियड, नहीं निकाल सकते पैसा

PPF अकाउंट खोलने के 5 साल तक पैसा नहीं निकाला जा सकता है। ये अवधि पूरा होने के बाद फॉर्म 2 भरकर पैसा निकाला जा सकेगा। हालांकि 15 साल साल पहले पैसा निकालने पर आपके फंड से 1% की कटौती की जाएगी।

हर महीने 12,500 रुपए निवेश करें और 25 साल बाद पाएं 1.02 करोड़ रुपए

अगर आप 1 करोड़ रुपए पाना चाहते हैं, तो आपको 25 साल तक हर महीने 12,500 रुपए निवेश करने होंगे। वहीं 10 हजार रुपए महीना इन्वेस्ट करने पर 25 साल बाद 81.76 लाख रुपए मिलेंगे।

अगर इसके रिटर्न की बात करें, तो पीपीएफ पर ब्याज दर भारत सरकार तय करती है, जो फिलहाल 7.1 फीसदी है। अगर आप हर साल पीपीएफ खाते में 1 लाख रुपए जमा करते हैं, तो 7.10 फीसदी की ब्याज दर से आपको 15 साल के बाद 27 लाख 12 हजार रुपए मिलेंगे।

जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं लोन

जरूरत पड़ने पर पीपीएफ अकाउंट से लोन भी लिया जा सकता है। लोन तीसरे साल से लेकर 6वें साल तक लिया जा सकता है। इसमें जमा कराया गया पैसा टैक्स फ्री होता है और आपको धारा 80 सी के तहत छूट मिलती है।

कौन खोल सकता है PPF योजना के तहत खाता?

  • भारतीय नागरिक होना जरूरी।
  • अगर कोई भारतीय खाता खोलने के बाद NRI बन गया है, तो वो मैच्योरिटी तक खाता जारी रख सकता है।
  • माता-पिता या अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों के लिए भी PPF अकाउंट खोल सकते हैं।
  • जॉइंट अकाउंट और कई अकाउंट खोलने की अनुमति नहीं है।

PPF अकाउंट खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • PPF अकाउंट खोलने के लिए फॉर्म- इसे आप किसी भी बैंक से ले सकते हैं।
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • एड्रेस प्रूफ
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • नॉमिनी फॉर्म- फॉर्म E, जो उन बैंकों से ले सकते हैं, जो PPF खाता खोलने के लिए अधिकृत हैं।

PPF अकाउंट ऐसे खोलें

व्यक्ति डाक घरों में या बैंकों के माध्यम से PPF अकाउंट खोल सकते हैं।

PPF अकाउंट ऑनलाइन खोलें

  • PPF खाता खोलने के लिए नेट बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अपने नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करें।
  • Open a PPF Account विकल्प पर क्लिक करें।
  • सेल्फ अकाउंट और माइनर अकाउंट का ऑप्शन चुनें।
  • जरूरी जानकारी दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर दिखाए गए अपने स्थायी खाता संख्या (पैन) जैसी जानकारियों को वेरिफाई करें।
  • जानकारियों को वेरिफाई करने के बाद वह राशि दर्ज करें, जो आप अपने PPF खाते में जमा करना चाहते हैं।
  • आपको स्टैडिंग इंस्ट्रक्शन इनेबल करने के लिए कहा जाएगा, जो बैंक को निश्चित समय पर आपके अकाउंट से राशि कटौती करने में सक्षम बनाता है।
  • अपनी पसंद का ऑप्शन चुनने के बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा।
  • एक बार वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपका PPF अकाउंट खुल जाता है। भविष्य में रेफरेंस के लिए स्क्रीन पर दिख रहे अकाउंट नंबर को आप सेव कर लें।
  • कुछ बैंक दर्ज की गई जानकारी की हार्ड कॉपी और संबंधित बैंक को अपने केवाईसी विवरण के साथ जमा करने के लिए भी कह सकते हैं।

PPF बैलेंस ऑनलाइन इस तरह से चेक कर सकते हैं

  • अगर आपने खाता ऑनलाइन खोला है, तो आप इसका बैलेंस इस तरह से चेक कर सकते हैं।
  • इस प्रकिया को शुरू करने से पहले ये सुनिश्चित करें कि आपका नेट बैंकिंग अकाउंट एक्टिव है।
  • अपने नेट बैंकिंग लॉग-इन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से अपने PPF अकाउंट में लॉग-इन करें।
  • लॉग-इन करने के बाद आपका वर्तमान PPF अकाउंट बैलेंस स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • आप अपने इंटरनेट बैंकिंग का यूज कर अकाउंट में लॉग-इन करें। फिर अपने खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करने, अपने PPF खाते के लिए स्टैडिंग इंस्ट्रक्शन इनेबल करने अपना अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने और अपना PPF लोन आवेदन फॉर्म वगैरह जमा कर सकते हैं।

Pragya Prasad

पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का लंबा अनुभव। दूरदर्शन मध्यप्रदेश, ईटीवी न्यूज चैनल, जी 24 घंटे छत्तीसगढ़, आईबीसी 24, न्यूज 24/लल्लूराम डॉट कॉम, ईटीवी भारत, दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने के बाद अब नया सफर NPG के साथ।

Read MoreRead Less

Next Story