Begin typing your search above and press return to search.

Post Office RD 2024: पोस्ट ऑफिस की RD पर पाएं 6.7% ब्याज, बिना अकाउंट तुड़वाए ले सकते लोन, मैच्योरिटी पर मिलेगा अच्छा-खासा रिटर्न

भारतीय डाकघर कई स्मॉल सेविंग स्कीम्स चला रही है, जिसके जरिए आप अच्छा-खासा फंड जुटा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में आपका पैसा सुरक्षित रहता है, साथ ही बढ़िया रिटर्न भी मिलता है। पोस्ट ऑफिस आरडी भी एक ऐसा ही निवेश है, जिसमें आपको 6.7 फीसदी ब्याज मिलता है।

Post Office RD 2024: पोस्ट ऑफिस की RD पर पाएं 6.7% ब्याज, बिना अकाउंट तुड़वाए ले सकते लोन, मैच्योरिटी पर मिलेगा अच्छा-खासा रिटर्न
X
By Pragya Prasad

रायपुर, एनपीजी न्यूज। भारतीय डाकघर कई स्मॉल सेविंग स्कीम्स चला रही है, जिसके जरिए आप अच्छा-खासा फंड जुटा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में आपका पैसा सुरक्षित रहता है, साथ ही बढ़िया रिटर्न भी मिलता है। पोस्ट ऑफिस आरडी भी एक ऐसा ही निवेश है, जिसमें आपको 6.7 फीसदी ब्याज मिलता है। इस स्कीम में महज 10 महीने में आप 8 लाख रुपए से ज्यादा का फंड जुटा सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (RD) की खास बातें

  • Post Office RD एक मासिक निवेश योजना है, जिस पर अभी 6.7% वार्षिक ब्याज दर मिल रहा है।
  • योजना की अवधि 5 साल तक है।
  • 5 साल पूरा होने पर RD अकाउंट में हर महीने 10,000 रुपए का निवेश आपको 1 लाख 13 हजार 659 रुपए देता है।
  • पोस्ट ऑफिस RD अकाउंट में हर महीने आप न्यूनतम 100 रुपए तक जमा कर सकते हैं।
  • इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।
  • दो व्यस्क ज्वाइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं। नाबालिग के नाम पर भी अकाउंट खोला जा सकता है।
  • पोस्ट ऑफिस में एक से ज्यादा रेकरिंग अकाउंट भी आप खुलवा सकते हैं।
  • RD अकाउंट एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे में ट्रांसफर भी कराया जा सकता है।
  • अगर आप किसी महीने पैसा जमा नहीं करते हैं, तो आपको हर 100 रुपए पर 1 रुपए का जुर्माना देना पड़ेगा।
  • आप एक साल बाद निवेश का 50 परसेंट निकाल सकते हैं।
  • RD पर किसी तरह TDS भी नहीं लगता है।
  • हालांकि RD से हुई कमाई पर टैक्स लगता है।

पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में आप हर महीने एक निश्चित रकम डालते रहें। 5 साल बाद मैच्योर होने पर आपके हाथ में अच्छा पैसा होगा। 6.7% के सालाना ब्याज के हिसाब से देखें, तो इसमें 5 साल तक आप अगर हर महीने 2 हजार रुपए जमा करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी के समय 1 लाख 42 हजार रुपए मिलेगा।

अगर आप पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में हर महीने 5000 रुपए निवेश करते हैं, तो 5 साल तक निवेश करने पर आपके 3 लाख रुपए तक की राशि जमा हो जाएगी। 3 लाख की जमा राशि पर अगर आपको 6.7% की ब्याज दर से पैसा मिलता है, तो आपका ब्याज 56,830 रुपए हो जाएगा। इस तरह मैच्योरिटी के समय आपको 3 लाख 56 हजार 830 रुपए मिलेगा।

अगर आप हर महीने 3 हजार रुपए निवेश करते हैं, तो आपके 5 साल में 1 लाख 80 हजार रुपए जमा हो जाएंगे। अगर आपको इसमें 6.7 परसेंट की दर से ब्याज मिलता है, तो आपके ब्याज की राशि 34 हजार 097 रुपए हो जाएगी। इस तरह से 5 साल के बाद आपको 2 लाख 14 हजार 097 रुपए मिलेंगे।

पोस्ट ऑफिस RD के बारे में जानें

वहीं अगर RD में आप 1 हजार रुपए प्रति महीने की रकम जमा करते हैं, तो 6.5% सालाना ब्याज दर के हिसाब से 5 साल के बाद मैच्योर होने पर आपको लगभग 70 हजार 989 रुपए मिलेंगे।

RD में जमा पैसे पर लोन लेने की भी सुविधा

पोस्ट ऑफिस की RD में जमा पैसों पर लोन लेने की भी सुविधा मिलती है। इससे आपको RD मैच्योरिटी से पहले नहीं तुड़वानी पड़ती है और पैसों की इमरजेंसी में आपका काम भी बन जाता है। इसमें पर्सनल लोन की तुलना में कम ब्याज पर लोन मिलता है। पोस्‍ट ऑफिस की 5 साल वाली RD में अगर आप लगातार 12 किस्त जमा कर लेते हैं, तो आप लोन की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। यानी ये सुविधा लेने के लिए आपको कम से कम एक साल लगातार रकम डिपॉजिट करनी होगी। एक साल बाद आप अपने अकाउंट में जमा राशि का 50% तक लोन ले सकते हैं।

8.7% सालाना ब्याज दर पर मिलेगा लोन

अगर आप RD पर लोन लेते हैं, तो आपको लोन की रकम पर ब्‍याज 2%+RD खाते पर लागू ब्याज दर के रूप में लागू होगा। जैसे अभी RD पर 6.7% ब्याज मिल रहा है, ऐसे में अगर आप अभी RD पर ब्याज लेते हैं, तो आपको 8.7% सालाना की ब्याज दर पर लोन मिलेगा।

भारत का कोई भी नागरिक पोस्ट ऑफिस में RD अकाउंट खोल सकता है। छोटे बच्चों के नाम पर भी यह अकाउंट खोला जा सकता है। 10 साल या उससे अधिक उम्र के नाबालिग इसे खुद ऑपरेट कर सकते हैं। 3 लोग मिलकर जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं। किसी भी पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खोला जा सकता है।

प्री मैच्योर क्लोजर

पोस्ट ऑफिस आरडी का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का है, लेकिन अगर आप इस अवधि के पूरा होने से पहले अकाउंट बंद कराना चाहते हैं, तो इस सेविंग स्कीम में ये सुविधा भी मिलती है। निवेशक 3 साल बाद प्री-मैच्योर क्लोजर करा सकता है।


Pragya Prasad

पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का लंबा अनुभव। दूरदर्शन मध्यप्रदेश, ईटीवी न्यूज चैनल, जी 24 घंटे छत्तीसगढ़, आईबीसी 24, न्यूज 24/लल्लूराम डॉट कॉम, ईटीवी भारत, दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने के बाद अब नया सफर NPG के साथ।

Read MoreRead Less

Next Story