Begin typing your search above and press return to search.

PM Saubhagya Yojana: गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन, जानिए क्या है प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना और आवेदन के लिए क्या है पात्रता की शर्तें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना (PM Saubhagya Yojana) की शुरुआत देश के गरीब परिवारों को बिजली की सुविधा देने के लिए की थी। इसके तहत उन लोगों को केंद्र सरकार की ओर से मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जाता है, जो गरीब हैं और अपने पैसों से बिजली का कनेक्शन नहीं ले सकते हैं।

PM Saubhagya Yojana: गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन, जानिए क्या है प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना और आवेदन के लिए क्या है पात्रता की शर्तें
X
By Pragya Prasad

रायपुर, एनपीजी डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना (PM Saubhagya Yojana) की शुरुआत देश के गरीब परिवारों को बिजली की सुविधा देने के लिए की थी। इसके तहत उन लोगों को केंद्र सरकार की ओर से मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जाता है, जो गरीब हैं और अपने पैसों से बिजली का कनेक्शन नहीं ले सकते हैं। इस योजना की शुरुआत साल 2017 में हुई थी।

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के नाम से भी पॉपुलर

बिना बिजली के जीवनयापन कर रहे परिवारों को केंद्र सरकार की तरफ से मुफ्त में बिजली कनेक्शन दी जाती है। इस योजना को प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के नाम से भी जाना जाता है।


प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना 2024

इस योजना के तहत देश के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के गरीब परिवारों को शामिल किया जाता है। प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के तहत बिजली कनेक्शन के लिए देश के लोगों का चयन 2011 की सामाजिक, आर्थिक और जातीय जनगणना के आधार पर होता है। जिन लोगों का नाम सामाजिक-आर्थिक जनगणना में आएगा, उन्हें ही मुफ्त में बिजली कनेक्शन दिया जाता है। वहीं जिन लोगों का नाम इस जनगणना में नहीं होगा, उन्हें बिजली का कनेक्शन मात्र 500 रुपए देकर मिल सकता है और यह 500 रुपए भी वह 10 आसान किस्तों में दे सकते हैं।


प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना 2024 का उद्देश्य

देश में अभी भी लाखों घर ऐसे हैं, जहां बिजली नहीं पहुंची है। 2024 के समय में बिना बिजली ऐसे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की शुरुआत की। बिजली होने से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे भी आराम से पढ़ाई-लिखाई कर सकते हैं, साथ ही लोग इस सुविधा का इस्तेमाल कर जीवन को आसान बना सकते हैं।

इस योजना की वजह से गरीब परिवारों के घर भी रोशन हुए हैं, जिससे उन्हें भारी लाभ पहुंचा है। घर में महिलाओं और बच्चों को भी अपना काम करने में काफी आसानी हुई है।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के बारे में जानें

  • योजना- प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना
  • केंद्र सरकार की योजना- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरुआत की थी।
  • योजना शुरू हुई- 25 सितम्बर 2017
  • लाभार्थी- देश के गरीब परिवार
  • मकसद- गरीब लोगों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन देना
  • आवेदन का तरीका- ऑनलाइन
  • ऑफिशियल वेबसाइट https://saubhagya.gov.in/

पीएम सौभाग्य योजना की खास बातें

  • PM Saubhagya Scheme 2024 के तहत देश के जिन इलाकों में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है, वहां केंद्र सरकार हर घर को एक सोलर पैक देगी, जिसमें 5 एलईडी बल्ब और एक पंखा होगा।
  • इस योजना के तहत रिमोट और अप्राप्य क्षेत्रों में स्थित गैर-विद्युतीकृत घरों लिए बैटरी बैंक के साथ 200 से 300 डब्ल्यूपी के सौर ऊर्जा पैक भी देगी, जिसमें 5 एलईडी रोशनी, 1 डीसी फैन और 1 डीसी पावर प्लग शामिल है।
  • सौभाग्य योजना के तहत हर गांव और शहर में हर घर को बिजली मुहैया कराना सरकार का लक्ष्य है।
  • सरकार 5 सालों तक बैट्री बैंक के मरम्मत का खर्च उठाएगी।
  • इस योजना के तहत ट्रांसफॉर्मर, तारों और मीटर जैसे उपकरणों पर भी सरकार सब्सिडी (Subsidy) देगी।
  • बिजली कनेक्शन के लिए हर गांव में कैंप लगाए जाएंगे।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के बारे में जानकारी

  • प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना को 11 अक्टूबर 2017 को शुरू किया गया था।
  • नोडल एजेंसी रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड है।
  • इस योजना के माध्यम से मुफ्त बिजली प्रदान करने के लाभार्थियों का चयन socio-economic कास्ट सेंसर 2011 के माध्यम से किया जाएगा।

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना का लाभ

  • इस योजना का लाभ देश के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के गरीब परिवारों को दिया जाएगा।
  • Pradhanmantri Saubhagya Yojana देश में समग्र आर्थिक विकास में सुधार करने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद करेगा।
  • देश के गरीब परिवारों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन।
  • प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के तहत 3 करोड़ गरीब लोगों को फायदा।
  • जिन इलाकों में बिजली पहुंचाना संभव नहीं, वहां पर सोलर पैक दिए जाएंगे।
  • 5 एलईडी लाइटें, एक डीसी पंखा, एक डीसी पावर प्लग और 5 सालों तक इसकी मरम्मत का खर्च सरकार उठाएगी।
  • देश जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत निःशुल्क बिजली कनेक्शन लेनाना चाहते हैं, तो उन्हें इस योजना के तहत आवेदन करना होगा।

Pradhanmantri Saubhagya Yojana के तहत पात्रता

  • आवेदन गरीब परिवार का होना चाहिए।
  • जिनके घर में बिजली नहीं है, वही आवेदन कर सकते हैं।
  • ये फ्री बिजली उन गरीबों को मिलेगी, जिनका नाम सामाजिक-आर्थिक जनगणना में दर्ज होगा।
  • देश के जिन गरीबों का नाम जनगणना में दर्ज नहीं होगा, उन्हें इसके लिए 500 रुपये देने होंगे, जो वे 10 किस्तों में दे सकते हैं।

ये डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

सौभाग्य योजना के तहत इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री बिजली कनेक्शन

  • वह परिवार जिन में 2/3/4 व्हीलर या फिर फिशिंग बोट है।
  • 3 से 4 व्हीलर वाले कृषि उपकरणों वाले परिवार।
  • 50,000 रुपए से ज्यादा किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट होने वाले परिवार।
  • सरकारी कर्मचारी भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।
  • वे परिवार जो गैर कृषि क्षेत्र में सरकार द्वारा रजिस्टर्ड हैं।
  • अगर परिवार में कोई सदस्य 10 हजार रुपए से ज्यादा कमा रहा है, तो वह परिवार भी इस योजना का पात्र नहीं है।
  • परिवार में इनकम टैक्स देने वाले सदस्य होने पर भी इस योजना का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा।
  • परिवार के सदस्य द्वारा यदि प्रोफेशनल टैक्स का भुगतान किया जा रहा है तो उस परिवार को भी इस योजना का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा।
  • घर में फ्रिज या फिर लैंडलाइन फोन होने पर भी इस योजना का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा।
  • अगर घर में 3 या 3 से ज्यादा पक्के कमरे हैं, तो इस स्थिति में भी इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता।
  • किसान के पास 2.5 एकड़ जमीन और एक कृषि उपकरण होने पर भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • 5 एकड़ से ज्यादा जमीन वाले किसान भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना में इस तरह से करें अप्लाई

  • योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • यहां Guest के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको सिग्न इन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा।
  • आपको इस पेज पर कुछ जानकारी जैसे Role ID और पासवर्ड डालना होगा ।
  • इसके बाद आपको सिग्न इन के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आप अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
  • अब उम्मीदवार विद्युतीकरण प्रगति, मासिक लक्ष्य, उपलब्धियों को ट्रैक करने के लिए पोर्टल तक पहुंच सकते हैं।
  • इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ये भी जानकारी ले सकते हैं कि उसे कब तक ब‍िजली दी जाएगी।

पीएम सौभाग्य योजना मोबाइल एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना होगा।
  • अब आपको सर्च बॉक्स में प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना एंटर करना होगा।
  • इसके बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक सूची खुलकर आएगी।
  • आपको इस सूची में सौभाग्य ऐप दिखाई देगा।
  • आपको उस ऐप पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करेंगे प्रधानमंत्री सौभाग्य मोबाइल ऐप आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा।

Pragya Prasad

पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का लंबा अनुभव। दूरदर्शन मध्यप्रदेश, ईटीवी न्यूज चैनल, जी 24 घंटे छत्तीसगढ़, आईबीसी 24, न्यूज 24/लल्लूराम डॉट कॉम, ईटीवी भारत, दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने के बाद अब नया सफर NPG के साथ।

Read MoreRead Less

Next Story