Begin typing your search above and press return to search.

PM Mudra Loan Yojna: बिना गारंटी पाएं 20 लाख का लोन, मुद्रा लोन योजना की लिमिट हुई दोगुनी, जानें कैसे करें अप्लाई

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत तत्कालीन नरेंद्र मोदी सरकार ने 8 अप्रैल 2015 को की थी। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्णकालिक बजट में इसकी लिमिट दोगुनी कर दी गई है। पहले इस योजना के तहत 10 लाख रुपए दिए जाते थे, लेकिन अब इसकी लिमिट बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दी गई है।

PM Mudra Loan Yojna: बिना गारंटी पाएं 20 लाख का लोन, मुद्रा लोन योजना की लिमिट हुई दोगुनी, जानें कैसे करें अप्लाई
X
By Pragya Prasad

रायपुर, एनपीजी न्यूज। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत तत्कालीन नरेंद्र मोदी सरकार ने 8 अप्रैल 2015 को की थी। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्णकालिक बजट में इसकी लिमिट दोगुनी कर दी गई है। पहले इस योजना के तहत 10 लाख रुपए दिए जाते थे, लेकिन अब इसकी लिमिट बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दी गई है।

इस योजना का लाभ उठाकर कोई भी व्यक्ति अपना बिजनेस शुरू कर सकता है। पीएम मुद्रा लोन योजना के जरिए 50 हजार रुपए से लेकर 20 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है। जरूरतमंद लोग कुछ आसान शर्तों के साथ लोन ले सकते हैं। 2015 में शुरू हुई इस योजना का उद्देश्य छोटे कारोबारी को बिना किसी गारंटी (जमानत) के लोन देना है, ताकि वे आत्मनिर्भर हो सकें।

कोई निश्चित ब्याज दर नहीं

मुद्रा लोन में कोई निश्चित ब्याज दर नहीं है। अलग-अलग बैंक लोन पर अलग-अलग दर से ब्याज वसूल सकते हैं। इंट्रेस्ट रेट बिजनेस के नेचर और उससे जुड़े जोखिम के आधार पर तय होता है। हालांकि आमतौर पर 10 से 12% सालाना ब्याज दर बैंक वसूलती है।

पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत आप इन बिजनेस के लिए ले सकते हैं लोन

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत आप कृषि से संबंधित बिजनेस के लिए लोन ले सकते हैं। आप एग्री-क्लीनिक और एग्री-बिजनेस सेंटर, फूड एंड एग्रो-प्रोसेसिंग यूनिट के लिए लोन ले सकते हैं। अगर आपको मुर्गी पालन, मछली पालन, मधुमक्खी पालन या पशुपालन करना है, तो आप पीएम मुद्रा लोन योजना का लाभ उठा सकते हैं।

पशुपालन, मधुमक्खी पालन, मछली पालन, मुर्गी पालन के लिए ले सकते हैं लोन

कृषि संबंधी छंटाई, ग्रेडिंग, कृषि-उद्योगों, डेयरी, मत्स्य पालन जैसे बिजनेस के लिए आप लोन ले सकते हैं। बैंक/एनबीएफसी केवल सर्विसेज, ट्रेडिंग या मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में लगे व्यक्तियों, एंटरप्राइजेज या व्यवसाय को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन देते हैं। योजना के तहत कमर्शियल वाहन मशीनरी और उपकरणों के लिए मुद्रा फाइनेंस का इस्तेमाल ट्रैक्टर, ऑटो-रिक्शा, टैक्सी, ट्रॉली, टिलर, माल परिवहन वाहन, 3-व्हीलर, ई-रिक्शा जैसे कमर्शियल ट्रांसपोर्ट वाहनों को खरीदने के लिए किया जा सकता है।

सर्विस सेक्टर में अपना बिजनेस स्थापित करने के लिए आप ले सकते मुद्रा लोन

सर्विस सेक्टर में अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए भी आप मुद्रा लोन ले सकते हैं। आप लोन लेकर सैलून, जिम, सिलाई की दुकान, मेडिकल शॉप, रिपेयरिंग शॉप, ड्राई क्लीनिंग और फोटो कॉपी की दुकानों का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

इन बिजनेस के लिए भी उठाएं योजना का फायदा

फूड एंड टेक्सटाइल प्रोडक्ट सेक्टर में आप पापड़, अचार, आइसक्रीम, बिस्कुट, जैम, जेली और मिठाई बनाने से संबंधित बिजनेस स्थापित करने के लिए पीएम मुद्रा लोन ले सकते हैं। खेती से संबंधित उत्पादों के संरक्षण के लिए आप लोन ले सकते हैं। दुकानें और सर्विस एंटरप्राइज स्थापित करना, व्यापारिक और व्यावसायिक गतिविधियां और नॉन-फार्म गतिविधियां जिससे इनकम होती हो, इसके लिए आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ले सकते हैं। माइक्रो यूनिट्स के लिए इक्विपमेंट फाइनेंस स्कीम के तहत आपको अधिकतम 20 लाख रुपए तक का लोन योजना के तहत मिल सकता है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) लोन स्कीम भारत सरकार की एक पहल है, जो व्यक्तियों, SME और MSME को लोन देती है।

लोन का प्रकार टर्म लोन, वर्किंग कैपिटल लोन और ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी है। इंट्रेस्ट रेट आवेदक की प्रोफाइल और बिजनेस संबंधी जरूरतों के मुताबिक तय होता है। इसके लिए कोलैटरल/सिक्योरिटी जरूरी नहीं है। आप लोन का भुगतान 12 महीने से लेकर 5 साल तक कर सकते हैं। प्रोसेसिंग फीस शून्य या मंजूर हुई लोन राशि के 0.50%, बैंक/लोन संस्थान पर निर्भर करता है।

लोन लेने से पहले बिजनेस प्लान की देनी पड़ेगी जानकारी

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले आवेदक को एक बिजनेस प्लान तैयार करना होता है। बैंक लोन देने से पहले आपसे आपका बिजनेस प्लान, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, भविष्य की आय के अनुमान संबंधी दस्तावेज भी मांगेगा। इससे उसे आपकी जरूरत की जानकारी होगी, साथ ही आपको लाभ कैसे होगा इसका अंदाजा भी मिलेगा।

मुद्रा लोन के लाभ

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के कई फायदे हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि इस योजना के तहत कौलैटरल फ्री लोन मिलता है। यानि बैंकों/एनबीएफसी को कोई कोलैटरल या सिक्योरिटी जमा कराने की जरूरत नहीं है। जीरो से नाममात्र प्रोसेसिंग फीस और कम ब्याज दरों पर मुद्रा लोन मिलता है। महिला उद्यमियों के लिए ब्याज दरों में छूट मिलती है। ये टर्म लोन, वर्किंग कैपिटल लोन और ओवरड्राफ्ट सुविधाओं के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। सभी नॉन-फार्म एंटरप्राइजेज यानी स्मॉल या माइक्रो फर्म मुद्रा लोन ले सकते हैं। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अल्पसंख्यक वर्ग के लोग विशेष ब्याज दरों पर मुद्रा लोन ले सकते हैं।

मुद्रा लोन योजना के तहत शिशु, किशोर और तरुण इन 3 कैटेगरी में मिलता है लोन

MUDRA योजना के तहत 3 तरह की लोन योजनाएं ऑफर की जाती हैं, जिनके नाम शिशु, किशोर और तरुण हैं। मुद्रा लोन लेने के लिए आवेदक को बैंकों या लोन संस्थानों को कोई सिक्योरिटी जमा कराने की जरूरत नहीं होती है। इस लोन का भुगतान 5 साल तक किया जा सकता है।

शिशु, तरुण और किशोर लोन प्रकार के बारे में जानें

शिशु ऋण- इसके तहत आपको 50 हजार रुपए की राशि लोन के तौर पर मिलेगी।

किशोर ऋण- अगर आप किशोर ऋण के तहत आवेदन करते हैं, तो आपको 50 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन मिल जाएगा।

तरुण ऋण- अगर आप तरुण ऋण के तहत लोन लेना चाहते हैं, तो आपको 5 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन मिल जाएगा।

PM Mudra Loan Yojna के तहत इस तरह से करें ऑनलाइन अप्लाई

योजना का फायदा लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। इसके लिए आप पीएम मुद्रा लोन योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mudra.org.in/ पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर आपको शिशु, तरुण और किशोर के 3 ऑप्शन दिखाई देंगे। आप जिस भी तरह का लोन लेना चाहते हैं, उस ऑप्शन पर क्लिक करें। जैसे ही आप किसी ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने उससे संबंधित आवेदन फॉर्म का लिंक खुलकर आ जाएगा। अब यहां आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर पीएम मुद्रा लोन योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इसे डाउनलोड करने के बाद आप इसका प्रिंटआउट निकाल लें। आप आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भर लें। ध्यान रखें कि सभी जानकारियों को बहुत ही सावधानीपूर्वक भरना है, क्योंकि कुछ भी गलती होने पर आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है। आवेदन फॉर्म भर लेने के बाद इसमें मांगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच कर दें। अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को लेकर अपने नजदीकी बैंक में जमा करना होगा। इसके बाद बैंक आपके द्वारा दी गई जानकारियों का वेरिफिकेशन करेगा। सबकुछ ठीक पाए जाने पर आप पीएम मुद्रा लोन योजना का फायदा लेने के लिए एप्लीकेबल हो जाएंगे। आपका लोन स्वीकृत होने पर राशि आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी।

योजना का लाभ लेने के लिए आपको इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

  • जिस आवेदन फॉर्म को आपने भरा है, उसकी जरूरत पड़ेगी आपको।
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक और सह-आवेदकों के KYC दस्तावेज। इनमें पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पानी और बिजली बिल शामिल हैं।
  • आवेदक के SC/ST/OBC/माइनॉरिटी या स्पेशल कैटेगरी से संबंधित होने पर इससे जुड़े प्रमाणपत्र।
  • जिस जगह पर बिजनेस है, उसका एड्रेस प्रूफ
  • बिजनेस कितने साल से चल रहा है, उसकी डिटेल
  • शिशु, तरुण और किशोर लोन योजना के मामले में सिर्फ शिशु लोन योजना का एप्लीकेशन फॉर्म अलग है।

मुद्रा कार्ड का भी लें लाभ, जानिए क्या होता है ये कार्ड

मुद्रा कार्ड एक तरह का डेबिट कार्ड है, जो प्रधानमंत्री मुद्रा लोन लेने वालों को उनके व्यवसाय और पूंजी संबंधित जरूरतों को पूरा करने के लिए जारी किया जाता है। इस लोन को मंजूरी मिलने के बाद बैंक या जिस भी संस्थान से आपने लोन लिया है, वो एक मुद्रा लोन अकाउंट खोलती है। लाभार्थी को एक डेबिट कार्ड भी जारी किया जाता है। लोन राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है, जिसे लोन लेने वाला अपनी बिजनेस संबंधी जरूरतों के मुताबिक निकाल सकता है।

Pragya Prasad

पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का लंबा अनुभव। दूरदर्शन मध्यप्रदेश, ईटीवी न्यूज चैनल, जी 24 घंटे छत्तीसगढ़, आईबीसी 24, न्यूज 24/लल्लूराम डॉट कॉम, ईटीवी भारत, दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने के बाद अब नया सफर NPG के साथ।

Read MoreRead Less

Next Story