Begin typing your search above and press return to search.

PM Kaushal Vikas Yojana 2024: मुफ्त ट्रेनिंग के साथ हर महीने पाएं 8000 रुपए, जानिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 की खास बातें

केंद्र सरकार ने युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने साथ ही उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) जुलाई 2015 से शुरू की थी। वर्तमान में इस योजना के तहत सरकार ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट के साथ ही हर महीने 8000 रुपए भी देती है।

PM Kaushal Vikas Yojana 2024: मुफ्त ट्रेनिंग के साथ हर महीने पाएं 8000 रुपए, जानिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 की खास बातें
X
By Pragya Prasad

रायपुर, एनपीजी न्यूज। PM Kaushal Vikas Yojana 2024: केंद्र सरकार ने युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने साथ ही उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) जुलाई 2015 से शुरू की थी। इसे प्रधानमंत्री यूथ ट्रेनिंग प्रोग्राम के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के तहत सरकार ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट के साथ ही हर महीने 8000 रुपए भी देती है।

उस वक्त इस योजना के तहत 2020 तक एक करोड़ युवाओं को प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) देने की योजना बनाई गई थी। इस योजना का उद्देश्य ऐसे लोगों को रोजगार मुहैया कराना है, जो कम पढ़े-लिखे हैं या बीच में स्कूल छोड़ देते हैं।

बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण

पीएम कौशल विकास योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार पा सकें। अब पीएम कौशल विकास योजना का चौथा चरण (PMKVY 4.0) चल रहा है।


ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट के साथ 8000 रुपये भी दे रही सरकार

PMKVY 4.0 योजना के तहत सरकार ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट के साथ 8000 रुपये भी दे रही है। इस योजना का लाभ 10वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई बीच में छोड़ चुके युवा ले सकते हैं।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के बारे में जानें

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में बेरोजगारों को मुफ्त में विशेष कोर्स के लिए ट्रेनिंग दी जाती है। सरकार द्वारा संचालित इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी की दर को कम करके देश का विकास करना है। देश में ऐसे कई लोग हैं, जिनके पास नौकरी और बिजनेस कुछ नहीं है। PMKVY 4.0 के तहत प्रशिक्षण के अलावा सरकार सर्टिफिकेट भी देती है, जिसके माध्यम से लाभार्थी आसानी से रोजगार पा सकते हैं।


PM Kaushal Vikas Yojana के तहत स्किल इंडिया ट्रेनिंग सेंटर्स के जरिए बेरोजगारों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है। केंद्र सरकार की तरफ से हर शहर में स्किल इंडिया ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना की गई है, जहां फ्री में ट्रेनिंग ली जा सकती है।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  • केंद्र सरकार ने योजना के संचालन के लिए आधिकारिक स्किल इंडिया पोर्टल लॉन्च किया है। इसके माध्यम से ऑनलाइन कोर्स किए जा सकते हैं।
  • सबसे पहले आप प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
  • होम पेज पर जाने के बाद आप स्किल इंडिया के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आप Ragister as a Candidate के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जरूरी जानकारी को भर दें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर देने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।
  • इसके बाद आपको Login पर क्लिक करके लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद आपको कैटेगरी के मुताबिक कोर्स उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कोर्स कर सकते हैं।
  • कोर्स पूरा करने के बाद आपको सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
  • आप इस सर्टिफिकेट को पोर्टल से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं या स्किल ट्रेनिंग सेंटर से ले सकते हैं।

देशभर में मान्य होता है सर्टिफिकेट

इस योजना में 3 महीने, 6 महीने और एक साल के लिए रजिस्ट्रेशन होता है। कोर्स पूरा करने के बाद दिया जाने वाला सर्टिफिकेट पूरे देश में मान्य होता है। इस योजना से लोगों को जोड़ने के लिए सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को अपने साथ जोड़ रखा है। ये मोबाइल कंपनियां मैसेज के जरिए इस योजना को सभी लोगों तक पहुंचाने का काम करती हैं।

PM Kaushal Vikas Yojana के फायदे

  • उम्मीदवार को इस योजना का लाभ लेने के लिए पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा।
  • विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण।
  • PM कौशल विकास योजना के तहत उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट दिया जाता है।
  • अभ्यर्थियों को इस योजना से नौकरी मिलने में मदद मिलती है। वे ट्रेनिंग लेकर अपना रोजगार भी शुरू कर सकते हैं।
  • आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह से ट्रेनिंग ले सकते हैं।
  • युवकों को इस योजना के तहत ट्रेनिंग लेने पर करीब 8 हजार रुपये मिलेंगे।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत को विकसित करना है।

योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता

  • आपको बेरोजगार होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कम से कम 10वीं कक्षा पास करना होगा।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति को हिंदी और अंग्रेजी का बेसिक ज्ञान होना चाहिए।
  • PM कौशल विकास योजना का 4.0 चरण शुरू- प्रधानमंत्री कौशल Training योजना के तहत 3 चरण पूरे हो चुके हैं और इन चरणों में लाखों युवा लाभान्वित हुए हैं। अब इस योजना का 4.0 चरण शुरू हुआ है, जिसके तहत वे नागरिक भी Training प्राप्त कर सकते हैं, जो अब तक योजना का लाभ लेने से वंचित थे। अगर आप भी बेरोजगार हैं, तो आप इस योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों और विभिन्न कोर्सों में Training हासिल करके रोजगार प्राप्त करने के योग्य बन सकते हैं।

Pragya Prasad

पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का लंबा अनुभव। दूरदर्शन मध्यप्रदेश, ईटीवी न्यूज चैनल, जी 24 घंटे छत्तीसगढ़, आईबीसी 24, न्यूज 24/लल्लूराम डॉट कॉम, ईटीवी भारत, दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने के बाद अब नया सफर NPG के साथ।

Read MoreRead Less

Next Story