Begin typing your search above and press return to search.

परसोत्तमभाई ओधवजीभाई सोलंकी का जीवन परिचय | Parshottambhai Solanki Biography In Hindi

Parshottambhai Solanki Biography In Hindi: गुजरात में विधानसभा चुनाव में भावनगर ग्रामीण सीट पर पुरुषोत्तमभाई सोलंकी विधायक हैं. बीजेपी ने पांच बार के विधायक और कोली समुदाय के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम भाई सोलंकी पर भरोसा जताया था.

परसोत्तमभाई ओधवजीभाई सोलंकी का जीवन परिचय | Parshottambhai Solanki Biography In Hindi
X
By NPG News

Parshottambhai Solanki Biography In Hindi: गुजरात में विधानसभा चुनाव में भावनगर ग्रामीण सीट पर पुरुषोत्तमभाई सोलंकी विधायक हैं. बीजेपी ने पांच बार के विधायक और कोली समुदाय के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम भाई सोलंकी पर भरोसा जताया था. यह कोली समुदाय की वर्चस्व वाली सीट 2012 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई है. इस सीट पर कांग्रेस ने रेवतसिंह गोहिल और आम आदमी पार्टी ने खुमानसिंह गोहिल को टिकट दिया था. सोलंकी, जिन्हें उनके समर्थकों के बीच 'भाई' के रूप में भी जाना जाता है. वे इस सीट से बड़े अंतर से सीट जीतते रहे हैं.

परसोत्तमभाई ओधवजीभाई सोलंकी का प्रोफाइल

  • नाम परसोत्तमभाई ओधवजीभाई सोलंकी
  • आयु 61 वर्ष
  • लिंग पुरुष
  • शैक्षिक योग्यता अन्य
  • प्रोफेशनल व्यवसाय खेती और डेवलपर्स
  • आपराधिक मामले 3
  • देनदारियां ₹ 89,000,000
  • चल संपत्ति ₹ 97,000,000
  • अचल संपत्ति ₹ 438,000,000
  • संपत्ति ₹ 535,000,000
  • कुल आय ₹ 12,000,000

गुजरात में एक दिसंबर को पहले चरण में 89 सीट पर और पांच दिसंबर को दूसरे चरण के चुनाव में 93 सीट पर मतदान हुआ था. गुजरात में इस साल 66.31 प्रतिशत वोट पड़े, जबकि 2017 में 71.28 प्रतिशत मतदान हुआ था. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सभी 182 सीट और आम आदमी पार्टी (आप) ने 181 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे. वहीं, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने 179 और उसके सहयोगी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने दो सीट पर चुनाव लड़ा. गुजरात विधानसभा चुनाव में कुल 1,621 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है.

ज्यादातर एग्जिट पोल में गुजरात में भाजपा के लगातार सातवीं बार सरकार बनाने का अनुमान जताया गया था. सत्तारूढ़ दल भाजपा के 117 से 151 सीटों पर जीत दर्ज करने की संभावना जताई गई, जबकि कांग्रेस को 16 से 51 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, आम आदमी पार्टी को दो से 13 सीटें मिल सकती हैं. गुजरात में बहुमत के लिए 92 सीटों पर जीत जरूरी है.

Next Story