Begin typing your search above and press return to search.

पंकजभाई विनुभाई देसाई का जीवन परिचय | Pankajbhai Vinubhai Desai Biography In Hindi

Pankajbhai Vinubhai Desai Biography In Hindi: नाडियाड विधानसभा सीट (Nadiad Assembly Seat) से पंकजभाई विनुभाई देसाई को 63.04 प्रतिशत वोट मिले. कांग्रेस के ध्रुवल पटेल को कुल 50498 हजार वोट मिले.

पंकजभाई विनुभाई देसाई का जीवन परिचय | Pankajbhai Vinubhai Desai Biography In Hindi
X
By NPG News

Pankajbhai Vinubhai Desai Biography In Hindi: नाडियाड विधानसभा सीट (Nadiad Assembly Seat) से पंकजभाई विनुभाई देसाई को 63.04 प्रतिशत वोट मिले. कांग्रेस के ध्रुवल पटेल को कुल 50498 हजार वोट मिले. आम आदमी पार्टी के हर्षदकुमार सुरेशभाई वघेला को 5 हजार से भी कम यानी 4646 वोट मिले हैं. नाडियाड में कुल 165568 वोट पड़े.

  • नाम पंकजभाई विनुभाई देसाई
  • पार्टी भाजपा
  • आयु 61 वर्ष
  • लिंग पुरुष
  • शैक्षिक योग्यता स्नातक
  • प्रोफेशनल व्यवसाय किसान, विधायक
  • आपराधिक मामले 0
  • देनदारियां ₹ 8,960,000
  • चल संपत्ति ₹ 30,000,000
  • अचल संपत्ति ₹ 81,000,000
  • संपत्ति ₹ 111,000,000
  • कुल आय ₹ 2,050,000

नाडियाड विधानसभा सीट (Nadiad Assembly Seat) पर 1998 से बीजेपी लगातार जीतते आ रही है. 2017 में भाजपा के पंकजभाई विनुभाई देसाई (Pankajbhai Vinubhai Desai) को 90,221 वोट मिले थे. जबकि उनके निकट प्रतिद्वंदी कांग्रेस के जीतेन्द्र सूर्यकान्तभाई पटेल(आजाद) (Jitendra Suryakantbhai Patel Azad) को 69,383 वोट मिले थे.

दोनों उम्मीदवारों के बीच जीत-हार का अंतर 20,838 वोटों का रहा था. साल 2012 में भाजपा के पंकजभाई विनुभाई देसाई (Pankajbhai Vinubhai Desai) ने ही कांग्रेस के जीतेन्द्र सूर्यकान्तभाई पटेल(आजाद) (Jitendra Suryakantbhai Patel Azad) को 6,587 मतों से हराया था.

चुनाव आयोग के आकड़ों के अनुसार नाडियाड विधानसभा सीट (Nadiad Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 274064 है. इनमें 138816 पुरूष और 135199 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर कुल अन्‍य मतदाताओं की संख्‍या 49 है.

Next Story