optical illusion: कातिल कौन है?.. 30 सेकंड में ढूंढने का है चैलेंज, आप भी करें ट्राई, बहुत से लोग नहीं दे पाए सही जवाब..
Optical Illusion: ये एक दिलचस्प पहेली है कि हत्यारा कौन है?.. यह एक अपराध दृश्य पहेली है जहाँ आपको यह पता लगाना है कि हत्यारा कौन है। कई बार हम आपके लिए ऐसी ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें लेकर आते हैं, जिसमें आपको छिपी हुई चीजें ढूंढने का टास्क मिलता है। कई बार आप लोग आसानी से छिपी हुई चीजें ढूंढ लेते हैं तो कई बार आपको आंखों पर ज्यादा जोर डालना पड़ता है। आज भी हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें आपको एक छिपे हुए कातिल को ढूंढना है। ऐसे पजल सॉल्व करने से आपका फोकस बढ़ता है और ब्रेन स्ट्रॉन्ग होता है।
ये एक रेस्टोरेंट का सीन है जहां बाथरूम में एक लड़की की डेड बॉडी है और रेस्टोरेंट में 5 लोग नजर आ रहे हैं। इनमें से 4 ग्राहक हैं और एक वेटर है। अब तस्वीर देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इन पांचों में से कातिल कौन हो सकता है। आप अस्पष्ट अनुमान नहीं दे सकते क्योंकि तब आपको अपने उत्तर के लिए एक विशिष्ट कारण भी बताना होगा।
खोजते रहिये, मुझे लगता है कि आपको अब भी पता नहीं चल पाया है कि आखिर कातिल कौन है। आइये हम आपको बताते हैं कि आखिर कातिल है कौन...
लडकी का हत्यारा नंबर 4 की टेबल पर बैठा लड़का ही है, और कारण बिल्कुल स्पष्ट है। उसकी कमीज फटी हुई है और फटा हुआ टुकड़ा मरी हुई लड़की के हाथ में है।