Begin typing your search above and press return to search.

CG News: OP जिंदल विश्वविद्यालय के 30 इंजीनियरिंग ग्रेजुएट छात्रों को मिली बड़ी कामयाबी: JSP में 8 लाख सालाना पैकेज पर हुआ चयन

OP Jindal University: ओ.पी. जिंदल विश्वविद्यालय (OPJU) रायगढ़ के 30 इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (Engineering Graduate) छात्रों का जिंदल स्टील एंड पावर (JSP) में प्रतिष्ठित ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (Graduate Engineer Trainee) पद पर चयन हुआ। ओ.पी. जिंदल विश्वविद्यालय (OPJU) के करियर डेवलपमेंट सेंटर के निदेशक डॉ. शेषदेव नायक ने बताया की

CG News: OP जिंदल विश्वविद्यालय के 30 इंजीनियरिंग ग्रेजुएट छात्रों को मिली बड़ी कामयाबी: JSP में 8 लाख सालाना पैकेज पर हुआ चयन
X
By Chitrsen Sahu

OP Jindal University: रायपुर: ओ.पी. जिंदल विश्वविद्यालय (OPJU) रायगढ़ के 30 इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (Engineering Graduate) छात्रों का जिंदल स्टील एंड पावर (JSP) में प्रतिष्ठित ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (Graduate Engineer Trainee) पद पर चयन हुआ। ओ.पी. जिंदल विश्वविद्यालय (OPJU) के करियर डेवलपमेंट सेंटर के निदेशक डॉ. शेषदेव नायक ने बताया की देश की बहुप्रतिष्ठित कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर (JSP) के कैम्पस ड्राइव में स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग के मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और मेटालर्जिकल, इंजीनियरिंग शाखाओं के 30 छात्रों को ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (GET) के रूप में चुना गया है।

चयनित छात्रों को दी बधाई

मेकेनिकल इंजीनियरिंग के 20, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 7 और मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग के 3 छात्रों ने कैम्पस ड्राइव में बाजी मारकर अपने कैरियर को नया आयाम दिया। डॉ. शेषदेव नायक ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा, "जिंदल स्टील एंड पावर जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में चयन पाना गर्व की बात है और यह हमारे लिए अत्यंत प्रेरणादायक क्षण है। मैं सभी चयनित छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देता हूं और आशा करता हूं कि वे जहां भी जाएं, OPJU की प्रतिष्ठा को और ऊंचाइयों तक ले जाएं।"

मेकेनिकल इंजीनियरिंग से चयनित छात्र

मेकेनिकल इंजीनियरिंग से आकाश पांडे, अमन धीमान, अमन सिंह, अम्नेश रंजन, तिवारी, अतुल कुमार सिंह, अविनाश सिंह, आयुष कुमार मिश्रा, दिव्यांश सिंह बैस, हर्ष दुबे, हर्ष शर्मा, केविन बी कुरियाकोस, नेमिष पटेल, निर्मल प्रसाद पटेल, पूनम पंजाबी, प्रथम कुमार थवैत, संदीप सिंह, सौभाग्य रंजन पंडा, श्रेयांश वर्मा, तनज कुमार बारिक एवं विशाल पांडे का चयन।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से चयनित छात्र

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से अभिनीत सिंह, अजीत कुमार, हर्ष जैन, प्रीति कुशवाहा, रोहन कुमार सिंह, शिवम कुमार झा एवं श्रुति शर्मा का चयन और मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग से दुर्गेश कुमार जंघेल, साकिर अली और विशाल सिंह का चयन हुआ है। इन छात्रों ने न सिर्फ अपने करियर के सपनों को साकार किया है, बल्कि 8 लाख रुपये प्रतिवर्ष के आकर्षक पैकेज के साथ प्रतिष्ठित अवसर भी हासिल किया है। उल्लेखनीय है कि जिंदल स्टील एंड पावर (JSP) भारत की अग्रणी कंपनियों में से एक है, जो इस्पात, बिजली, खनन और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में कार्यरत है। ओ.पी. जिंदल समूह की यह प्रमुख संस्था निरंतर अपनी क्षमताओं का विस्तार कर रही है। कंपनी ने अपने चेयरमैन नवीन जिंदल के नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर एक सशक्त पहचान स्थापित की है।

कुलपति डॉ. आर. डी. पाटीदार ने दी बधाई

ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर. डी. पाटीदार ने जिंदल स्टील एंड पावर (JSP) में शानदार 8 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर चयनित हुए सभी 30 छात्रों को हार्दिक बधाई दी। साथ ही उन्होंने इस उपलब्धि में अहम भूमिका निभाने वाले कैरियर डेवलपमेंट सेंटर और सभी विभागों की टीम को भी सराहना दी। डॉ. पाटीदार ने जेएसपी के चेयरमैन नवीन जिंदल जी और विश्वविद्यालय की चांसलर शालू जिंदल के प्रति विशेष धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा, "छात्रों की यह उपलब्धि पूरे विश्वविद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है। यह सफलता न केवल इन छात्रों की मेहनत और लगन का परिणाम है, बल्कि ओपीजेयू में दी जाने वाली उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और मूल्य आधारित मार्गदर्शन का भी प्रमाण है। यह मील का पत्थर अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेगा कि वे अपने भविष्य को लेकर आत्मविश्वास से आगे बढ़ें।

छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना

उन्होंने आगे कहा कि "हमें पूरा विश्वास है कि ये छात्र जेएसपी में अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन उत्कृष्टता के साथ करेंगे और कंपनी की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।" डॉ. पाटीदार ने चयनित छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए, सभी विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे अपने करियर निर्माण के इस महत्वपूर्ण दौर में मेहनत और अनुशासन को अपना मूल मंत्र बनाएं, जिससे वे आने वाले अवसरों में भी सफलता हासिल कर सकें। ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की चांसलर शालू जिंदल ने भी सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना किया। छात्रों की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अनुराग विजयवर्गीय, सभी स्कूल्स के डीन, वाइस-डीन, विभागाध्यक्षों एवं प्राध्यापकों ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने चयनित सभी छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

आने वाले विद्यार्थियों के लिए बनेगी प्रेरणा

इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक गुणवत्ता, उद्योग-संलग्नता और छात्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता को एक बार फिर सिद्ध कर दिया है। जेएसपी जैसी अग्रणी कंपनी में छात्रों का चयन यह दर्शाता है कि ओपीजेयू न केवल तकनीकी दक्षता बल्कि नेतृत्व, नवाचार और व्यावसायिक नैतिकता से परिपूर्ण प्रतिभाएं तैयार कर रहा है। यह सफलता आने वाले विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा बनेगी और विश्वविद्यालय को उद्योग जगत के साथ और भी मजबूत संबंध स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

Chitrsen Sahu

चित्रसेन साहू मैं वर्ष 2017 से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हूं और इस दौरान डिजिटल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विभिन्न संस्थानों के साथ कार्य अनुभव प्राप्त किया है। मैंने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री (BJMC) प्राप्त करने के पश्चात मास्टर्स (M.Sc. in Electronic Media) पूर्ण किया है। अपने करियर में मैंने MY NEWS 36, JUST 36 NEWS, RPL NEWS, INH24x7 NEWS और TV24 NEWS जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया है। वर्तमान में NPG NEWS में डेस्क एडिटर के रूप में सेवाएं दे रहा हूं। मुझे क्राइम, राजनीति और टेक्नोलॉजी से जुड़ी ख़बरों पर विशेष रुचि है। मेरी रिपोर्टिंग व एडिटिंग शैली तथ्यपरक, संतुलित और पाठकों से जुड़ाव पैदा करने वाली होती है।

Read MoreRead Less

Next Story