Begin typing your search above and press return to search.

कसडोल में नाबालिगों से मारपीट के प्रकरण पर बाल आयोग की अध्यक्ष सक्रिय-एस पी से बात की आयोग के सदस्य जाकर जांच करेंगे

कसडोल में नाबालिगों से मारपीट के प्रकरण पर बाल आयोग की अध्यक्ष सक्रिय-एस पी से बात की आयोग के सदस्य जाकर जांच करेंगे
X
By NPG News

बलोदाबाज़ार I जिला बलोदाबाज़ार के एक प्रकरण में नाबालिग बच्चों पर चोरी का आरोप लगाकर मारपीट करने के सम्बंध में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने मामले को बेहद गम्भीरता से लेकर एस पी बलौदाबाजार से बात करके आरोपियों के विरुद्ध तुरंत कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिये हैं और साथ ही आयोग की सदस्य पुष्पा पाटले, ऑगस्टीन बर्नाड और आशा यादव को मौके पर जाकर जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं । आयोग का जांच दल तीन दिन में अध्यक्ष के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा । प्रथम दृष्टया प्रकरण में बच्चों से क्रूरता किया जाना परिलक्षित होने से ये कार्यवाही की गई है ।

Next Story