Begin typing your search above and press return to search.

NPL: नवा रायपुर प्रीमियम लीग के दूसरे दिन चार रोमांचक मुकाबले, मैच देखने मंत्री गुरु खुशवंत साहब और टंक राम वर्मा पहुंचे

NPL: उद्घाटन अवसर पर मंत्री टंक राम वर्मा ने अपने शासकीय सेवा काल को स्मरण करते हुए मानव जीवन में खेलों के सकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डाला। वहीं मंत्री गुरु खुशवंत साहब ने शासकीय सेवकों के जीवन में खेलों के महत्व को रेखांकित किया

NPL: नवा रायपुर प्रीमियम लीग के दूसरे दिन चार रोमांचक मुकाबले, मैच देखने मंत्री गुरु खुशवंत साहब और टंक राम वर्मा पहुंचे
X
By Sandeep Kumar

NPL: रायपुर। नवा रायपुर में आयोजित नवा रायपुर प्रीमियम लीग (NPL) के दूसरे दिन शानदार चार मैचों की श्रृंखला संपन्न हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा एवं माननीय गुरु खुशवंत साहब के कर-कमलों से हुआ।

उद्घाटन अवसर पर मंत्री टंक राम वर्मा ने अपने शासकीय सेवा काल को स्मरण करते हुए मानव जीवन में खेलों के सकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डाला। वहीं मंत्री गुरु खुशवंत साहब ने शासकीय सेवकों के जीवन में खेलों के महत्व को रेखांकित किया। दोनों ही मंत्रियों ने नवा रायपुर प्रीमियम लीग को शासकीय सेवकों की कार्यक्षमता बढ़ाने की दिशा में एक मील का पत्थर बताते हुए आयोजन समिति की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के लिए प्रोत्साहित किया।

खेले गए मैच का विवरण

प्रथम मैच: खेल एवं युवा कल्याण विभाग बनाम संचनालय चिकित्सा शिक्षा खेल विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए और चिकित्सा शिक्षा विभाग को 76 रनों का लक्ष्य दिया। योगराज (29 रन) एवं गिरीश शुक्ला (18 रन) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। जवाब में चिकित्सा शिक्षा विभाग 5 विकेट खोकर मात्र 68 रन ही बना सका। मैन ऑफ द मैच: योगराज

द्वितीय मैच: आबकारी विभाग बनाम स्वास्थ्य विभाग आबकारी विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 3 विकेट खोकर निर्धारित 8 ओवरों में 57 रन बनाकर जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच: वेद प्रकाश (स्वास्थ्य विभाग) – 33 रन

तृतीय मैच: वन विभाग बनाम नवा रायपुर विकास प्राधिकरण (NRDA) वन विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए NRDA को 92 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी NRDA की टीम 9 विकेट खोकर मात्र 33 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच: विकास–33 रन

चतुर्थ मैच: उच्च शिक्षा विभाग बनाम क्रेडा उच्च शिक्षा विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाए। जवाब में क्रेडा ने 7 विकेट खोकर 39 रन बनाते हुए मैच अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच: फ़रेहा (क्रेडा) – 10 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट

आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले

आयोजन समिति की ओर से संयोजक कमल वर्मा, सह संयोजक जय कुमार साहू एवं संतोष कुमार वर्मा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष जगदीप बजाज, महासचिव संचित शर्मा, लोकेश वर्मा, महेंद्र साहू ने सक्रिय भूमिका निभाई।

अंपायर के रूप में देवाशीष दास, अमित शर्मा एवं दामोदर, स्कोरर के रूप में रमन, तथा कॉमेंटेटर के रूप में सुनील उपाध्याय एवं राघव ने अपने दायित्वों का सफल निर्वहन किया।

नवा रायपुर प्रीमियम लीग का यह आयोजन शासकीय सेवकों में खेल भावना, टीमवर्क एवं कार्यक्षमता को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल सिद्ध हो रहा है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story