Begin typing your search above and press return to search.

Nifty News: निफ्टी में 3 साल में सबसे लंबी साप्ताहिक बढ़त

Nifty News: निफ्टी में 3 साल में सबसे लंबी साप्ताहिक बढ़त
X
By Sandeep Kumar

मुंबई। निफ्टी में लगातार छठे हफ्ते 3.46 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जो जुलाई 2022 के बाद सबसे बड़ी बढ़त है। इस प्रक्रिया में, निफ्टी ने तीन साल में सबसे लंबी साप्ताहिक बढ़त हासिल की। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में रिटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने ये बात कही है।

शुरुआती नुकसान से उबरने के बाद शुक्रवार को निफ्टी 21,000 से ऊपर पहुंच गया। अंत में निफ्टी 0.33 फीसदी या 68.3 अंक ऊपर उठ कर 20,969.4 पर था। जसानी ने कहा, एनएसई पर नकद बाजार की मात्रा 1 लाख करोड़ रुपये से ऊपर बनी रही, जबकि व्यापक बाजार सूचकांक लाल निशान में समाप्त हुए।

उन्होंने कहा कि नवंबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड प्रवाह में गिरावट आई। छोटे, मध्यम, बड़े और मल्टी-कैप फंडों में निवेश में गिरावट आई। प्रबंधित इक्विटी योजनाओं में शुद्ध निवेश पिछले महीने की तुलना में 22.15 प्रतिशत घटकर 15,536.4 करोड़ रुपये हो गया। म्यूचुअल फंड उद्योग में एसआईपी का योगदान नवंबर में 17,703 करोड़ रुपये रहा, जबकि अक्टूबर में यह 16,928 करोड़ रुपये था।

आरबीआई एमपीसी ने शुक्रवार को नीतिगत रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने के लिए सर्वसम्मति से मतदान किया। पांचवीं बार ऐसा हुआ है।

निफ्टी ने शुक्रवार को दैनिक चार्ट पर लगभग हाई वेव बॉटम पैटर्न बनाया। उन्होंने कहा कि निफ्टी अब निकट अवधि के लिए 20,850-21,050 बैंड में रह सकता है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story