Begin typing your search above and press return to search.

नीना गुप्ता का खुलासा: मुझे कॉलेज में 'बैड गर्ल' बोलते थे लोग, सिंगल मॉम बनकर निभाई सारी जिम्मेदारी...

नीना गुप्ता का खुलासा: मुझे कॉलेज में बैड गर्ल बोलते थे लोग, सिंगल मॉम बनकर निभाई सारी जिम्मेदारी...
X
By NPG News

मुंबई I बॉलीवुड में तमाम ऐसी दिग्गज एक्ट्रेसेस हैं जो अपनी मौजूदगी से किसी भी फिल्म या वेब सीरीज में चार चांद लगा देती हैं। एक्ट्रेस नीना गुप्ता का नाम भी इसी लिस्ट में शुमार है। बीते दिनों वेब सीरीज पंचायत के जरिए धमाल मचाने वाली नीना गुप्ता आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियां बटोरने वाली नीना गुप्ता की कहानी अपने आप में ही खास है। जिंदगी को एक अलग नजरिए से देखने वाली नीना गुप्ता अपने हर एक इंटरव्यू में एक खुली किताब की तरह लगती हैं। एक पुराने इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि लोग कॉलेज में उन्हें बैड गर्ल का टैग देते थे।

दरअसल, एक इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने बताया था कि कॉलेज में लोग उन्हें पसंद नहीं करते थे। वजह बताते हुए एक्ट्रेस ने बताया, 'लोगों को लगता था कि मैं कुछ ज्यादा ही स्टाइलिश दिखती हूं और मॉर्डन हूं। मैं अच्छी लड़की नहीं हूं। मुझे लोग बुरा समजते थे क्योंकि मैं स्टाइलिश थी। पहले हमारे पास इतने पैसे नहीं थे लेकिन जितना भी होता था मैं उतने में ही अपना स्टाइल बना लिया करती थी। मैं सच में काफी फैशनेबल थी। मेरी मां ने कभी भी कोई ज्वेलरी नहीं पहनी थी। वह मुझसे काफी अलग थीं। मेरी मां कहा करती थीं कि तुम मेरी बेटी नहीं हो। अस्पताल में किसी ने मेरी बेटी तुमसे बदल दी है। तुम्हें स्टाइलिश कपड़े पहनने का काफी शौक है।'

बता दे कि, सालों पहले नीना गुप्ता की मुलाकात वेस्टइंडीज के जाने-माने क्रिकेटर विवियन रिचर्डेस से हुई थी। मुंबई में हुई यह पहली मुलाकात कब प्यार में बदल गई? दोनों को पता ही नहीं चल पाया। नीना प्रेग्नेंट हुईं लेकिन विवियन से उनका शादी करना संभव ही नहीं था क्योंकि वह पहले से ही शादीशुदा था। नीना गुप्ता ने फैसला लिया कि वह तमाम मुश्किलें आने के बाद भी अपने बच्चे को जन्म देंगी। नीना ने मसाबा को जन्म दिया और सिंगल मॉम बनकर उन्हें बड़ा किया। उम्र के लगभग हर एक पड़ाव पर वह मजबूती के साथ ही खड़ी रही

Next Story