NDTV से इस्तीफे के बाद रवीश ने कहा- बेटी विदा होती है तो दूर तक पीछे मुड़कर देखती है, मैं उसी स्थिति में हूं... अब यहां दिखेंगे रवीश कुमार
NPG ब्यूरो। रवीश कुमार के एनडीटीवी से इस्तीफे के बाद सभी बेसब्री से उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे थे। रवीश कुमार के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उनके चाहने वाले टकटकी लगाए हुए थे। आखिरकार रवीश ने अपने यू-ट्यूब चैनल रवीश कुमार आॅफिशियल पर अपनी प्रतिक्रिया दी। महज 5 घंटे में 10 लाख से ज्यादा लोग यह देख चुके हैं।
रवीश कुमार ने कहा, बेटी विदा होती है, तो वो दूर तक पीछे मुड़कर अपने मायके को देखती है। मैं उसी स्थिति में हूं।'
"आपके बीच गया तो घर ही नहीं लौटा। मैं खुद के पास नहीं रहा। शायद अब कुछ वक्त मिलेगा खुद के साथ रहने का। आज की शाम ऐसी शाम है, जहां चिड़िया को अपना घोंसला नजर नहीं आ रहा। शायद कोई और उसका घोंसला ले गया। मगर उसके सामने एक खुला आसमान जरूर नजर आ रहा है।'
रवीश कुमार ने ट्विटर पर अपने नए पते यानी यू-ट्यूब चैनल का लिंक भी शेयर किया है।
रवीश ने ट्वीट किया, "माननीय जनता, मेरे होने में आप सभी शामिल हैं। आपका प्यार ही मेरी दौलत है। आप दर्शकों से एकतरफा और लंबा संवाद किया है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर। यही मेरा नया पता है। सभी को गोदी मीडिया की गुलामी से लड़ना है।'
प्रणय और राधिका के इस्तीफे के बाद ई-मेल
एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय और राधिका रॉय के आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर से इस्तीफे के बाद एक ई-मेल का स्क्रीन शॉट तेजी से वायरल हुआ। यह ई-मेल एनडीटीवी ग्रुप की प्रेसीडेंट सुपर्णा सिंह ने सभी कर्मचारियों को भेजा था। इसमें लिखा था, रवीश ने एनडीटीवी से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से लागू करने की गुजारिश को स्वीकार कर लिया है।