Begin typing your search above and press return to search.

कबाब खाने से मॉडल की मौत: खाने के दौरान दिमाग में नहीं पहुंचा ऑक्सीजन और फिर चले गई जान

कबाब खाने से मॉडल की मौत: खाने के दौरान दिमाग में नहीं पहुंचा ऑक्सीजन और फिर चले गई जान
X
By NPG News

नई दिल्ली, 10 जून 2022। थाइलैंड की 27 वर्षीय मॉडल अरिसारा कारबदेचो की तेजी से कबाब खाने के चक्कर में मौत हो गई है। अरिसारा ने कथित तौर पर 6 जून को दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर अंतिम सांस ली। मॉडल सोशल मीडिया पर ऐलिस नाम से मशहूर थीं। उन्हें इंस्टाग्राम पर 15 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

57 वर्षीय अरिसारा की मां सुपिचा ने कहा, ''घटना वाले दिन मेरी बेटी बहुत बिजी थी क्योंकि उसे कहीं जल्दी में पहुंचना था। इसलिए वह मीट के कबाब और चावल (पारंपरिक थाई भोजन) बहुत जल्दी-जल्दी में खा रही थी। तभी उसके गले में एक मीट का पीस अटक गया। इसके बाद हम उसे फौरन अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें "नौ मिनट'' की देरी हुई है, जिसकी वजह से अरिसारा के दिमाग में बहुत लंबे समय से ऑक्सीजन नहीं पहुंची थी।''

मार्च से लेकर 6 जून 2022 तक अरिसारा अस्पताल में रहीं। मार्च में पहले उन्हें वेटिंलेटर पर नहीं रखा गया था। लेकिन अप्रैल से 6 जून तक वो वेटिंलेटर सपोर्ट पर थीं। डॉक्टरों ने काफी कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहें। अरिसारा की मां ने कहा है कि उन्हें इस घटना से सबक मिला है, अब वो खाने के तरीकों को लेकर जागरुकता फैलाएंगी।

मार्च में घटना के कुछ दिनों पहले ही अरिसारा ने अपना आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट किया था। उस पोस्ट पर उनके हजारों फैंस ने कमेंट किया है। वहां लोग इस मॉडल को श्रद्धांजलि भी देते दिख रहे हैं।

Next Story