Begin typing your search above and press return to search.

MLA Bhawna Bohra: पंडरिया में गाँव-गाँव तक पहुँच रही पक्की सड़कें, विधायक भावना बोहरा ने 8.38 करोड़ रु.से अधिक के मेनरोड से उदका तक 14 किमी सड़क निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन...

MLA Bhawna Bohra: मेनरोड से उदका तक 14 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का विधायक भावना बोहरा ने किया भूमिपूजन,7 से अधिक गांवो को मिलेगी सुगम आवागमन की सुविधा

MLA Bhawna Bohra: पंडरिया में गाँव-गाँव तक पहुँच रही पक्की सड़कें, विधायक भावना बोहरा ने 8.38 करोड़ रु.से अधिक के मेनरोड से उदका तक 14 किमी सड़क निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन...
X
By Radhakishan Sharma

MLA Bhawna Bohra: पंडरिया विधायक भावना बोहरा के सतत प्रयासों से पंडरिया विधानसभा के गाँव-गाँव तक पक्की सड़कों का निर्माण सुनिश्चित हो रहा है। मंगलवार को पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने 8 करोड़ 38 लाख 8 हजार रुपये की लागत से निर्मित होने वाले मेनरोड से उदका तक 14 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया और क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी। यह सड़क क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित मांग थी, जो अब साकार हो रही है। इस सड़क के निर्माण से ग्राम मोहतरा, सारुपारा, झिरियाकला, झिरियाखुर्द, बुचीपारा, नवागांव टिकैत एवं उदका सहित आस-पास के विभिन्न गाँव में निवासरत परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।

अब ग्रामीणों को आवागमन में होने वाली कठिनाइयों से राहत मिलेगी तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और व्यापार से जुड़ी सुविधाओं तक पहुंच और अधिक सुगम होगी। विशेष रूप से किसानों को अपनी उपज मंडी तक पहुंचाने में समय और लागत दोनों की बचत होगी। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन होने पर विधायक भावना बोहरा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सड़क उनके दैनिक जीवन को आसान बनाएगी और क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।

विधायक भावना बोहरा ने इस अवसर पर कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास ही सशक्त प्रदेश की नींव होता है। बेहतर सड़कें न केवल आवागमन का साधन होती हैं, बल्कि वे गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य भी करती हैं। भाजपा सरकार की प्राथमिकता है कि हर गांव तक मजबूत, सुरक्षित और पक्की सड़कें पहुंचे। यह सड़क निर्माण कार्य क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, रोजगार के अवसरों और आपातकालीन सेवाओं को भी मजबूती देगा। एम्बुलेंस, स्कूल वाहन और अन्य आवश्यक सेवाएं अब ग्रामीण अंचलों तक आसानी से पहुंच सकेंगी। क्षेत्रवासियों की यह बहुप्रतीक्षित मांग रही है और जनता ने हम पर जो विश्वास जताया है ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि उनकी आकाँक्षाओं को हम पूरा करें। यह परियोजना न केवल एक सड़क निर्माण है, बल्कि ग्रामीण आत्मनिर्भरता, सुविधा और विकास की दिशा में एक मजबूत कदम है, जो पंडरिया विधानसभा को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाएगा।

भावना बोहरा ने आगे कहा कि पंडरिया विधानसभा की अधिकांश आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है, इसलिए ग्रामीण विकास और मूलभूत सुविधाओं का सुदृढ़ होना पंडरिया विधानसभा के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव से के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने ग्रामीण विकास की मूल भावना को केंद्र में रखते हुए ग्रामीण अंचलों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार और सशक्तिकरण के लिए निरंतर और ठोस कदम उठाए हैं। भाजपा सरकार के नेतृत्व में ग्रामीण सड़कों का विस्तार विकास की प्राथमिक कड़ी बना है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित विभिन्न राज्य व केंद्रीय योजनाओं के माध्यम से गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ा गया है। बेहतर सड़कें न केवल आवागमन को सुगम बनाती हैं, बल्कि किसानों, आम नागरिकों, विद्यार्थियों और छोटे व्यापारियों के जीवन को भी सरल बनाती हैं। आज पंडरिया विधानसभा में 400 करोड़ से अधिक के सड़क, सिंचाई परियोजना, अधोसंरचना निर्माण, पुल-पुलिया, सौन्दर्यीकरण, स्वच्छता, शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में निरंतर विकास कार्यों की सौगात जनता को मिल रही है। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story