Begin typing your search above and press return to search.

कुत्ते बने जेल के कैदी: पुलिस ने 7 कुत्तों को लॉक-अप में किया कैद, हुई थी ये घटना...पढ़े क्या है मामला...

npg.news

कुत्ते बने जेल के कैदी: पुलिस ने 7 कुत्तों को लॉक-अप में किया कैद, हुई थी ये घटना...पढ़े क्या है मामला...
X
By NPG News

डेस्क I kutte bane jail ke kaidi:; अपराध की दुनिया में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनने वाला हर शख्स हैरान है. मामला ये है कि पुलिस ने 7 कुत्तों को हिरासत में लिया है. अमूमन अपराध करने के मामले में इंसान ही हिरासत में लिए गए हैं, लेकिन एक देश ऐसा भी है, जहां कुत्तों को हिरासत में लिया गया है. इसके बाद से ये खबर सुर्खियों में छाई हुई है. इस मामले की फिलहाल जांच की जा रही है.पुलिस का कहना है कि कुत्तों के हमले में एक महिला की मौत के बाद ये कदम उठाया गया है.

दरअसल, ये मामला इंग्लैंड के सुरे शहर का है. पुलिस को गुरुवार को फोन पर घटना की जानकारी दी गई थी. उसे बताया गया कि कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे हैं. करीब 20 साल की महिला की इस हमले में मौत हो गई. महिला से जुड़ी अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है. वहीं एक अन्य महिला भी कुत्तों के हमले में घायल हो गई है, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. घायल महिला फिलहाल खतरे से बाहर है. हथियारों के साथ आए अधिकारियों को नेशनल पुलिस एयर सर्विस ने इस मामले में मदद की. इसके बाद ही 7 कुत्तों को हिरासत में लिया गया. ये अब भी पुलिस कस्टडी में हैं. चीफ इंस्पेक्टर आलन स्पोर्सटन ने कहा, 'जिस महिला की इस दोपहर दुखद मौत हुई, हम उसके परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं.' उन्होंने कहा कि यह घटना स्थानीय समुदाय के लिए खतरे के बारे में बताती है. हम लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि सभी कुत्तों को पकड़ लिया गया है और वे पुलिस हिरासत में हैं. उन्होंने कहा कि घटना की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच की जा जारी है. साथ ही लोगों को किसी तरह की अटकलें नहीं लगाने की सलाह दी जाती है.

Next Story