Korea News: ज्वाइंट कलेक्टर ने विधायक निधि की लिस्ट से पत्रकारों का नाम विलोपित करने मंत्रालय को लिखा पत्र
Korea News: कोरिया़। कोरिया जिले के ज्वाइंट कलेक्टर ने सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव को पत्र लिख विधायक जनसम्पर्क निधि की राशि लौटाए जाने व अनुदान सूची से पत्रकार रविकांत सिंह राजपूत व अमित पांडेय का नाम विलोपित करनी पत्र लिखा है।
कोरिया के ज्वाइंट कलेक्टर द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव को लिखे गए पत्र में यह उल्लेख किया गया है कि रविकांत सिंह मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया एवं अमित कुमार पाण्डेय गोदरीपारा चिरमिरी जिला कोरिया के नाम मुख्य मंत्री अंतर्गत छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग मन्त्रालय रायपुर के आदेश कमाक एक 7-84/2021/1/ एवं सीएम नया रायपुर द्वारा अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। उक्त आदेश के परिपालन में इस कार्यालय द्वारा रविकान्त सिंह राजपूत मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया के नाम चेक कमांक 187476 राशि 5000.00 एवं अमित पाण्डे गोदरीपारा चिरमिरी जिला कोरिया के नाम बैंक कमाक 187421राशि 5000.00 जारी किया गया है।
ज्वाइंट कलेक्टर ने लिखा है, आवेदक रविकांत सिंह राजपूत मनेन्द्रगढ़ के द्वारा इस कार्यालय में आवेदन पत्र को प्रस्तुत कर लेख किया गया है कि मेरे द्वारा विधायक विनय जायसवाल से किसी भी तरह की अनुदान राशि की मांग नहीं की गई है, अनुदान सूची से मेरा नाम विलोपित कर चेक निरस्त करने का अनुरोध किया गया है। इसी तरह अमित पाण्डेय गोदरीपारा चिरमिरी जिला कोरिया के द्वारा आवेदन दिया गया है। रविकांत सिंह राजपूत मनेन्द्रगढ़ एवं अमित पाण्डेय को जारी मुख्य मंत्री स्वेच्छानुदान राशि विलोपित किये जाने के संबंध में उचित मार्गदर्शन प्रदान करने का कष्ट करें।
पत्रकार को दी गई कर अनुदान राशि का मामला एक बार फिर तूल पकड़ रहा है। दरअसल विधायक विनय जायसवाल बिन बोले, बिना आवेदन दिए ही पत्रकार पर मेहरबान हो गए और अपनी स्वेच्छा अनुदान राशि से 5 हजार रुपए का चेक पत्रकार के नाम पर काट दिया। हालांकि पत्रकार ने तुरंत चेक वापस कर दिया।