Begin typing your search above and press return to search.

खूबसूरत दिखने के लिए खर्च किया 55 लाख, सर्जरी के बाद अब दिखती है ऐसी...देखकर आपको भी लगेगा शॉक...

खूबसूरत दिखने के लिए खर्च किया 55 लाख, सर्जरी के बाद अब दिखती है ऐसी...देखकर आपको भी लगेगा शॉक...
X
By NPG News

डेस्क I हर इंसान चाहता है कि वो सबसे खूबसूरत दिखे और हर कोई उसके सौंदर्य की तारीफ करे. पर प्रकृति हमें जैसा रूप देती है, हमें उसे अपना लेना चाहिए. हालांकि, बहुत से लोग ऐसा नहीं कर पाते और वो ज्यादा सुंदर दिखने के लिए अपने रूप-रंग को बदलने के लिए तैयार हो जाते हैं. हाल ही में एक युवती ने भी इस बात का खुलासा किया. कि उसने अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाई है इस सर्जरी में उसने 55 लाख रुपये से अधिक खर्च कर डाले. हैरानी की बात यह है कि लड़की ने बहुत कम उम्र से ही सर्जरी करवाना शुरू कर दिया था.


दरअसल, इस लड़की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उसने बताया कि उसका क्यूट और खूबसूरत चेहरा प्लास्टिक सर्जरी का नतीजा है. टिकटॉक पर ये लड़की zirazyo के नाम जानी जाती है.वीडियो में zirazyo कहती हैं बेहतर दिखना कोई बुरी बात नहीं है और प्लास्टिक सर्जरी किसी को भी बदल सकती है. उसके वीडियो को अब तक 26 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.


मीडिया के मुताबिक, zirazyo जापान की रहने वाली है. जब वो पांचवीं कक्षा में थी तब माता-पिता ने उसकी आंख की सर्जरी करवाई थी. ये पहली सर्जरी zirazyo की जिद के कारण कराई गई थी. तब वो 10-11 साल की ही थी. एक इंटरव्यू में उसने कहा कि स्कूल में लुक्स के कारण उसे तंग किया जाता था. इसलिए उसने कॉस्मेटिक सर्जरी कराने की ठान ली. वो मॉडलिंग या फिल्मों में करियर बनाना चाहती थी.

इसलिए पैरेंट्स ने भी zirazyo की जिद का समर्थन किया और प्लास्टिक सर्जरी करवाने की इजाजत दे दी.zirazyo ने एक के बाद एक सर्जरी करवाकर अपने चेहरे को पूरी तरह से बदल दिया. उसकी पहले की और बाद की तस्वीर देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता. zirazyo ने बताया कि उसने 55 लाख रुपये से ज्यादा अपनी सर्जरी पर लगा दिए हैं.हालांकि, zirazyo यह भी कहती है कि नेचुरल चेहरे में ही इंसान अच्छा लगता है. लेकिन प्लास्टिक सर्जरी कोई बुरी बात नहीं है. हमें खुद को आंकने के लिए दूसरों से तुलना करने की आवश्यकता नहीं है. देखिए वीडियो...


Next Story