Begin typing your search above and press return to search.

कन्हैयालाल बचुभाई किशोरी का जीवन परिचय | Kanaiyalal Bachubhai Kishori Biography In Hindi

Kanaiyalal Bachubhai Kishori Biography Hindi: दाहोद विधानसभा सीट (Dahod Assembly Seat) से भाजपा के कन्हैयालाल बचुभाई किशोरी (Kanaiyalal Bachubhai Kishori) ने कांग्रेस के हर्षदभाई वालचंदभाई निनामा (Harshadbhai Ninama) को 29350 वोटों से हराया.

कन्हैयालाल बचुभाई किशोरी का जीवन परिचय | Kanaiyalal Bachubhai Kishori Biography In Hindi
X
By NPG News

Kanaiyalal Bachubhai Kishori Biography Hindi: दाहोद विधानसभा सीट (Dahod Assembly Seat) से भाजपा के कन्हैयालाल बचुभाई किशोरी (Kanaiyalal Bachubhai Kishori) ने कांग्रेस के हर्षदभाई वालचंदभाई निनामा (Harshadbhai Ninama) को 29350 वोटों से हराया.

  • नाम कन्हैयालाल बचुभाई किशोरी
  • पार्टी भाजपा
  • आयु 40 वर्ष
  • लिंग पुरुष
  • शैक्षिक योग्यता स्नातक पेशेवर
  • प्रोफेशनल व्यवसाय किसान, सामाजिक कार्यकर्ता
  • आपराधिक मामले 0
  • देनदारियां ₹ 230,000
  • चल संपत्ति ₹ 4,580,000
  • अचल संपत्ति ₹ 8,140,000
  • संपत्ति ₹ 13,000,000
  • कुल आय ₹ 300,000

साल 2017 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस के नाम रहा था. कांग्रेस के उम्मीदवार वजेसिंगभाई पानड़ा (Vajesingbhai Panada ) को 79,850 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं उनके निकटम प्रतिद्वंदी बीजेपी के कन्हैयालाल किशोरी (Kanaiyalal Bachubhai Kishori) को 64,347 वोट प्राप्त हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 15503 रिकॉर्ड वोटों का रहा था. 2012 विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने ही बाजी मारी थी

चुनाव आयोग ताजा जारी आकड़ों के अनुसार दाहोद विधानसभा सीट (Dahod Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 278665 है. इनमें 138554 पुरूष और महिला वोटर्स की संख्या 140109 है. इस सीट पर ट्रांजेंडर्स वोटर्स की संख्या 2 है. दाहोद विधानसभा सीट पर महिला वोटरों की संख्या पुरुष वोटरों से 1,555 अधिक है. इस सीट पर प्रति 1000 पुरुष वोटर पर 1011 महिला वोटरों की संख्या है.


Next Story