Begin typing your search above and press return to search.

कमलेशभाई रमेशभाई पटेल का जीवन परिचय | Kamleshbhai Rameshbhai Patel Biography In Hindi

Kamleshbhai Rameshbhai Patel Biography In Hindi: कमलेशभाई रमेशभाई पटेल (मास्टर) ने कांग्रेस के डॉ. प्रकाश बुढ़ाभाई परमार को 17954 वोटों से हराया. इससे पहले बीजेपी के कमलेश पटेल 15457 वोटों से आगे चल रहे थे.

कमलेशभाई रमेशभाई पटेल का जीवन परिचय | Kamleshbhai Rameshbhai Patel  Biography In Hindi
X
By NPG News

Kamleshbhai Rameshbhai Patel Biography In Hindi: कमलेशभाई रमेशभाई पटेल (मास्टर) ने कांग्रेस के डॉ. प्रकाश बुढ़ाभाई परमार को 17954 वोटों से हराया. इससे पहले बीजेपी के कमलेश पटेल 15457 वोटों से आगे चल रहे थे. इसे पहले, कमलेश पटेल और कांग्रेस के प्रकाश परमार के बीच टक्कर देखने को मिल रही थी. कमलेशभाई पटेल को 379 पोस्टल वोट के साथ कुल 89166 वोट मिले. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के डॉ. प्रकाश परमार को 408 पोस्टल वोट के साथ कुछ 71212 वोट मिले. जबकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अर्जुनभाई सिद्धाभाई भारवाड़ को कुल 4596 वोट मिले.

  • नाम कमलेशभाई रमेशभाई पटेल
  • पार्टी भाजपा
  • आयु 52 वर्ष
  • लिंग पुरुष
  • शैक्षिक योग्यता परास्नातक
  • प्रोफेशनल व्यवसाय शिक्षक
  • आपराधिक मामले 0
  • देनदारियां ₹ 0
  • चल संपत्ति ₹ 13,000,000
  • अचल संपत्ति ₹ 5,450,000
  • संपत्ति ₹ 19,000,000
  • कुल आय ₹ 1,540,000

पेटलाद विधानसभा सीट (Petlad Assembly Seat) आणंद ज‍िला (Anand District) के अंतर्गत आती है. इस विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. इस बार चुनाव में कांग्रेस ने सीटिंग विधायक निरंजन पटेल (Niranjan Patel) की जगह डॉ. प्रकाश परमार (Dr. Prakash Parmar) को चुनावी दंगल में उतारा था. वहीं बीजेपी ने कमलेश पटेल (Kamlesh Patel) को अपना प्रत्याशी बनाया है. आम आदमी पार्टी ने अर्जुन भरवाड़ (Arjun Bharwad) को मैदान में उतारा था.

चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार पेटलाद विधानसभा सीट ( Petlad Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 239480 है. इनमें 122099 पुरूष और 117274 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर कुल अन्‍य मतदाताओं की संख्‍या 107 है. पेटलाद विधानसभा सीट पर 2007, 2012, और 2017 कांग्रेस के निरंजन पटेल (Niranjan Patel) ने लगातार विजयी रहे थे लेकिन 2022 में टिकट न मिलने से इस्तीफा दे दिया था.

Next Story