Begin typing your search above and press return to search.

CG News: कलिंगा विश्वविद्यालय में ऑटोमोटिव स्किल्स पर दो उत्कृष्टता केंद्रों का उद्घाटन, EV और मेंटेनेंस पर मिलेगा प्रशिक्षण

नया रायपुर स्थित कलिंगा विश्वविद्यालय ने 16 जून 2025 को अपने परिसर में दो नए उत्कृष्टता केंद्रों (सीओई) का उद्घाटन किया। ये केंद्र इलेक्ट्रिक वाहनों पर प्रशिक्षण और अनुसंधान के लिए गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड

CG News: कलिंगा विश्वविद्यालय में ऑटोमोटिव स्किल्स पर दो उत्कृष्टता केंद्रों का उद्घाटन, EV और मेंटेनेंस पर मिलेगा प्रशिक्षण
X
By Chitrsen Sahu

CG News: नया रायपुर स्थित कलिंगा विश्वविद्यालय ने 16 जून 2025 को अपने परिसर में दो नए उत्कृष्टता केंद्रों (सीओई) का उद्घाटन किया। ये केंद्र इलेक्ट्रिक वाहनों पर प्रशिक्षण और अनुसंधान के लिए गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, दोपहिया और तिपहिया वाहनों की मरम्मत और रखरखाव के लिए जस्टऑटो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से स्थापित किए गए हैं। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को ऑटोमोटिव सेक्टर में व्यावहारिक और तकनीकी दक्षता से लैस करना है।

दीप प्रज्वलन से हुई कार्यक्रम की शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे ज्ञान और आत्मज्ञान का प्रतीक माना जाता है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर. श्रीधर ने स्वागत भाषण के माध्यम से अतिथियों का अभिनंदन किया। कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी ने एक प्रभावशाली प्रेजेंटेशन के जरिए विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और भावी योजनाओं को साझा किया।

आधुनिक इलेक्ट्रिक वाहनों की कार्यप्रणाली से होंगे परिचित

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्राइवेट यूनिवर्सिटी रेगुलेटरी कमीशन (CGPURC) के अध्यक्ष प्रो. डॉ. विजय कुमार गोयल थे। विशिष्ट अतिथियों में गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड के निदेशक सिद्धार्थ अग्रवाल, जस्टऑटो सॉल्यूशंस के संस्थापक और सीईओ नवीन चंद्र शर्मा, ऑटोमोटिव स्किल्स डेवलपमेंट काउंसिल (ASDC) के लोकेश, और कानूनी सलाहकार डॉ. मेघा ओझा मौजूद रहे। इन केंद्रों के माध्यम से छात्र न केवल आधुनिक इलेक्ट्रिक वाहनों की कार्यप्रणाली से परिचित होंगे, बल्कि विभिन्न तकनीकी संगठनों को प्रशिक्षण और सहयोग भी प्रदान कर सकेंगे। इससे उन्हें व्यावसायिक दृष्टि से प्रतिस्पर्धी बनने में मदद मिलेगी।

विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना

यह उल्लेखनीय है कि कलिंगा विश्वविद्यालय पहले ही पांच अन्य उत्कृष्टता केंद्र संचालित कर रहा है, जिनमें बॉश द्वारा स्कूल छोड़ने वाले छात्रों (18-25 वर्ष) के लिए उनके शैक्षणिक परिसर में ब्रिज कोर्स, आईबीएम के सहयोग से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग, टेक्नोविज़ ऑटोमेशन के साथ औद्योगिक स्वचालन, बीडीएस एजुकेशन द्वारा कोडिंग व रोबोटिक्स, और IamSMEofIndia के माध्यम से एमएसएमई सहयोग शामिल हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने अनुभवात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम का समापन अकादमिक मामलों के डीन और परीक्षा नियंत्रक डॉ. राहुल मिश्रा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कलिंगा विश्वविद्यालय शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में समर्पित एक प्रमुख संस्थान है। यह विद्यार्थियों के समग्र विकास और समाज से जुड़ाव को प्राथमिकता देता है तथा भविष्य की तकनीकों में दक्ष पेशेवर तैयार करने के लिए सतत प्रयासरत है।

Next Story