Begin typing your search above and press return to search.

जगदीशभाई प्रभुभाई मकवाना का जीवन परिचय | Jagdishbhai Prabhubhai Makwana Biography In Hindi

Jagdishbhai Prabhubhai Makwana Biography In Hindi: गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले की वढवाण विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार जगदीशभाई प्रभुभाई मकवाना ने 65489 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल किया. उन्हें 104451 से ज्यादा मत मिल चुके हैं.

जगदीशभाई प्रभुभाई मकवाना का जीवन परिचय | Jagdishbhai Prabhubhai Makwana Biography In Hindi
X
By NPG News

Jagdishbhai Prabhubhai Makwana Biography In Hindi: गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले की वढवाण विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार जगदीशभाई प्रभुभाई मकवाना ने 65489 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल किया. उन्हें 104451 से ज्यादा मत मिल चुके हैं. यहां से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार "बजरंग" हितेंद्रकुमार भगवानजीभाई पटेल दूसरे नंबर पर रहे. उन्हें 39262 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस के कांग्रेस गढ़वी तरूणभाई बिहारीदान तीसरे नंबर पर रहकर सिर्फ 22009 वोट ही हासिल कर सके.

जगदीशभाई प्रभुभाई मकवाना का प्रोफाइल

  • नाम जगदीशभाई प्रभुभाई मकवाना
  • पार्टी भाजपा
  • आयु 50 वर्ष
  • लिंग पुरुष
  • शैक्षिक योग्यता स्नातक
  • प्रोफेशनल व्यवसाय किसान और व्यापार
  • आपराधिक मामले 0
  • देनदारियां ₹ 1,450,000
  • चल संपत्ति ₹ 1,400,000
  • अचल संपत्ति ₹ 14,000,000
  • संपत्ति ₹ 15,000,000
  • कुल आय ₹ 1,260,000

वढवाण विधानसभा सीट से इस बार 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. सुरेंद्रनगर संसदीय क्षेत्र (Surendranagar Parliamentary Constituency) के अंतर्गत इस सीट पर भाजपा अकेले 28 सालों से जीत रही है. कांग्रेस पार्टी 1985 के बाद अब तक चुनावों में एक पर भी जीत हास‍िल नहीं कर पाई है.

साल 2017 के चुनाव में भाजपा के धनजीभाई पटेल (मेकसन) को 89,595 वोट हासिल हुए थे, जबकि कांग्रेस के पटेल मोहनभाई डाहयाभाई को दूसरे स्थान पर 70,071 मत प्राप्त हुए थे. इससे पहले के चुनावों में भाजपा ने जीत हासिल की थी.

भाजपा की वर्शाबेन नरेंद्रभाई दोशी ने 2012 और 2007 के लगातार दो चुनाव जीते हैं. वहीं 2002 में भाजपा के केला धनराजभाई गोविंदभाई, 1998 में धनराजभाई केला, 1995 और 1990 में जला रणजीत सिंह जिलुभा ने जीत को बरकरार रखा था. वढवाण व‍िधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 3,00,276 है. इनमें से 155086 पुरुष और 145184 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर 6 ट्रांसजेंडर वोटर भी हैं.

Next Story