शौक बड़ी चीज है: 71 हजार का स्कूटर को खरीदा इतने लाख रुपए में, पूरा शोरूम खुल जाता... जानें क्या है दिलचस्प मामला

नईदिल्ली 19 अप्रैल 2022 I बहुत पुरानी कहावत है शौक बड़ी चीज हैं। इसके लिए कई बार लोग ऐसा-ऐसा काम करते हैं, जिसके बारे में जानकर दुनिया हैरान रह जाती है। किसी को खाने का शौक होता है, तो किसी को घूमने का। किसी को पैसे कमाने का शौक होता है, तो किसी को नाम कमाने का। लेकिन, एक शख्स के शौक के बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।
चंडीगढ़ में रहने वाले 42 वर्षीय विज्ञापन पेशेवर बृज मोहन ने चंडीगढ़ पंजीकरण और लाइसेंसिंग प्राधिकरण द्वारा आयोजित एक ई-नीलामी में 15.44 लाख रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाकर 'CH-01- CJ-0001' फैंसी नंबर खरीदा। बृज मोहन ने कहा है कि यह पहली बार है कि उन्होंने एक फैंसी नंबर खरीदा है। वह इसका उपयोग अपनी नई होंडा स्कूटर में करेंगे। बृज मोहन का प्लान अपनी कार के लिए भी एक ऐसा ही फैंसी नंबर लेने का है। 14-16 अप्रैल के बीच नीलामी के दौरान ये VIP नंबर खरीदा था। कहा जा रहा है कि कुल 378 नंबरों की बोली 1.5 करोड़ रुपए में लगी। वहीं, बृज मोहन ने जिस नंबर प्लेट को खरीदा वो नीलामी में सबसे टॉप पर था। इस नंबर की शुरुआती बोली 50 हजार के बाद इसे 15.4 लाख रुपए में खरीदा गया। फिलहाल, यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ लोग जहां इस नंबर के बारे में जानकर हैरान हैं, तो किसी का कहना है कि शौक बड़ी चीज है। तो इस मामले पर आपकी क्या राय है कमेंट कर जरूर बताए।