Begin typing your search above and press return to search.

अघोर पीठ में गुरुपद संभव राम जी ने किया महाशिवरात्रि पूजन, अघोरेश्वर महाप्रभु ने किया है आश्रम में पंचमुख महोदव की स्थापना

अघोर पीठ में गुरुपद संभव राम जी ने किया महाशिवरात्रि पूजन, अघोरेश्वर महाप्रभु ने किया है आश्रम में पंचमुख महोदव की स्थापना
X
By NPG News

जशपुर, 28 फरवरी 2022।अघोर पीठ में गुरुपद संभव राम जी ने किया महाशिवरात्रि पूजन, अघोरेश्वर महाप्रभु ने किया है आश्रम में पंचमुख महोदव की स्थापना जनसेवा अभेद आश्रम चिट्कवाइन, नारायणपुर में परमपूज्य अघोरेश्वर महाविभूति स्थल पर अघोरेश्वर चरण पादुका एवं शिवलिंग स्थापना का वार्षिकोत्सव श्रद्धा एवं भक्तिमय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर बाबा भगवान राम ट्रस्ट, श्री सर्वेश्वरी समूह तथा अघोर परिषद ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्यपाद औघड़ गुरुपद संभव राम जी द्वारा आश्रम परिसर में स्थापित पंचमुखी महादेव का विधिवत् पूजन आरती किया गया। इसके उपरांत पूज्य बाबा ने देवी मंदिर में पूजन कर अघोरेश्वर महाविभूति स्थल पर स्थापित अघोराचार्य महाराजश्री बाबा कीनाराम जी की प्रतिमा एवं माँ महा मैत्रायणी योगिनी जी की समाधि पर पूजन किया। तत्पश्चात पूज्य बाबा जी ने परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु की समाधि का पूजन कर समाधि की परिक्रमा करते हुए 24 घंटे के अखंड संकीर्तन "अघोरान्ना परो मन्त्रः नास्ति तत्वम् गुरोः परम्" का शुभारंभ किया। पर्व से पूर्व ही आश्रम परिसर की साफ सफाई की गई थी तथा महत्वपूर्ण स्थानों को फूल मालाओं से सुसज्जित किया गया। इस पावन अवसर पर कई प्रांतों एवं आसपास के गांव से सर्वेश्वरी समूह के सदस्य उपस्थित हुए हैं। विदित हो कि छः दशक पूर्व स्थापित जनसेवा अभेद आश्रम अघोरेश्वर महाप्रभु का बहुत प्रिय आश्रम है। यहां पंचमुखी महादेव की स्थापना स्वयं अघोरेश्वर महाप्रभु ने किया है।

Next Story