Begin typing your search above and press return to search.

एसबीआई के सायबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में जीएम हुए शामिल, कहा- बैंकिंग में विश्वास का महत्व, साइबर अपराध से बचा कर ही लोगों का विश्वास होगा अर्जित

एसबीआई के सायबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में जीएम हुए शामिल, कहा- बैंकिंग में विश्वास का महत्व, साइबर अपराध से बचा कर ही लोगों का विश्वास होगा अर्जित
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के महाप्रबंधक राम कुमार तिवारी ने देश में निरंतर बढ़ रही सायबर अपराध की घटनाओं और छत्तीसगढ़ राज्य के ग्राहकों और आम जनता को जागरूक करने के लिए बैरन बाजार स्थित प्रशासनिक कार्यालय के परिसर में सायबर सुरक्षा जागरूकता अभियान का आज शुभारंभ किया। एसएसपी डॉ. संतोष कुमार सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। अपने उद्बोधन में महाप्रबंधक तिवारी ने दैनिक बैंकिंग लेन-देन में निरंतर बढ़ते सायबर अपराध से ग्राहकों और उपस्थित सदस्यों को अवगत कराते हुए पूरी सावधानी बरतने का आह्वान किया तथा समस्त ग्राहकों को बढ़ते सायबर अपराध से सावधानी बरतने के उपाय बताए।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. संतोष कुमार सिंह, आईपीएस एवं एसएसपी रायपुर ने सायबर क्राईम से संबंधित विभिन्न तरीकों और अपराधों के संबंध में पुलिस की कार्यवाही को विस्तार से समझाते हुए ग्राहकों को जागरुक करने के साथ ही उनके धन की सुरक्षा के प्रति देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक होने के नाते एसबीआई की प्रतिबद्धता की ओर इशारा करते हुए एसबीआई के इस प्रयास को समय की मांग बताया और बैंक के इस प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने ट्राई फोन धोखाधड़ी, सीमा शुल्क पर पार्सल पकड़ना, डिजीटल अरेस्ट, परिवार के किसी सदस्य की गिरफ्तारी, ट्रेडिंग से तुरंत अमीर बनाने का लालच देने आसान काम/ऑनलाईन जॉब का बड़ा मेहनताना देने का लालच देने, लॉटरी लगने, गलती से पैसा चले जाना, केवाईसी की अविधि समाप्त होना, उदारता से करों की वापसी आदि प्रलोभनों का विस्तार से चर्चा करते हुए इनसे बचने और इनसे प्राप्त कॉल और लिंक को अटेंड न करने का आह्वान किया। उन्होंने धमकियों से न डरने, और संदिग्ध कॉल की रिपोर्ट चक्षु पोर्टल पर करने के लिए ग्राहकों को प्रेरित किया। उन्होंने ग्राहकों और स्टॉफ सदस्यों को आश्वासन दिया कि छत्तीसगढ़ की पुलिस और बैंक प्रशासन ग्राहकों के हित में लगातार काम कर रहा है और सायबर अपराध की रिपोर्ट राष्ट्रीय सायबर हेल्पलाईन-1930, सायबर अपराध की रिपोर्ट www.cybercrime.gov.in अथवा [email protected] पर अवश्य करने का सुझाव दिया।

कार्यक्रम के समापन पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्राहकों, स्टाफ सदस्यों और पुलिस के जवानों में सायबर अपराध के प्रति जागरूकता विकसित करने का प्रयास किया गया। अतिथियों सहित उपमहाप्रबंधक राकेश कुमार सिन्हा और क्षेत्रीय प्रबंधक विभाष कुमार ने सायबर अपराध से बचने के लिए छत्तीसगढ़ के गांवो, कस्बों और शहरों में ग्राहकों और आम जनता में जागरूकता विकसित करने के लिए सायबर जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सायबर जागरूकता वैन आज से 31.01.2025 तक सभी जिलों में वीडियो एवं ऑडियो माध्यम के साथ महत्वपूर्ण स्थानों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित कर छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में सायबर अपराध के प्रति ग्राहकों और आम जनता में जागरूकता विकसित करेंगी। इस अवसर पर थाना प्रभारी सिविल लाईन रोहित मालेकर, बड़ी संख्या में ग्राहक, बैंक के स्टाफ सदस्य, पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी और मीडियाकर्मी उपस्थित थे। बैंक के ग्राहकों ने भी इस कार्यक्रम की प्रसंशा की और इसे आम जनता के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story