Begin typing your search above and press return to search.

पीएससी मेंस 26 से: आयोग ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम, दो पालियों में होगी परीक्षा

पीएससी मेंस 26 से: आयोग ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम, दो पालियों में होगी परीक्षा
X
By NPG News

रायपुर 5 मई 2022। पीएससी मेंस परीक्षा 26 मई से आयोजित होंगी। पीएससी ने इसके लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिये हैं। ऑफलाइन मोड़ में होने वाली परीक्षा के लिये रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई,अम्बिकापुर और जगदलपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

ज्ञातव्य है कि राज्य सेवा के 171 पदों को भरने के लिये पीएससी ने ज्ञापन जारी किये थे। प्रारम्भिक परीक्षा 13 फरवरी को आयोजित की गई थी। जिसका परिणाम मार्च में आया। परीक्षा परिणाम में विज्ञापित पदों के 15 गुना 2548 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिये चयनित हुए थे।

चयनित अभ्यर्थी 15 मई से आयोग की वेबसाइट से अपना प्रश्न पत्र डाऊनलोड कर सकेंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9 से 12 व दूसरी पाली दोपहर दो से पांच तक होगी। मुख्य परीक्षा में 7 पेपर होंगे। 26 मई को भाषा व निबंध का पेपर, 27 मई को सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र एक और दो का पेपर 28 मई को सामान्य अध्ययन तीन व चार की परीक्षा व 29 मई को बस पहली पाली में सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र 5 की परीक्षा होगी.

Next Story