Begin typing your search above and press return to search.

CG News: फेंसिंग खिलाड़ी भारती साहू को अंतिम श्रद्धांजलि: छत्तीसगढ़ फेंसिंग संघ की परिजनों से मुलाकात, हर सहयोग की कही बात

छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय फेंसिंग खिलाड़ी भारती साहू के असामयिक निधन से खेल जगत में शोक की लहर है। छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी दिवंगत खिलाड़ी के निवास पर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों से भेंट

CG News: फेंसिंग खिलाड़ी भारती साहू को अंतिम श्रद्धांजलि: छत्तीसगढ़ फेंसिंग संघ की परिजनों से मुलाकात, हर सहयोग की कही बात
X
By Chitrsen Sahu

CG News: छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय फेंसिंग खिलाड़ी भारती साहू के असामयिक निधन से खेल जगत में शोक की लहर है। छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी दिवंगत खिलाड़ी के निवास पर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर भारती के पिता, माता, भाई और पति से मुलाकात कर संघ की ओर से 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा गया।

परिवार के साथ खड़ा है छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन

छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एस. प्रकाश (IAS) और महासचिव बशीर अहमद खान ने भारती साहू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि भारती की 'उपलब्धियां राज्य के लिए अमूल्य थीं और संघ उनके परिवार के साथ खड़ा है। भविष्य में भी किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होने पर संघ पूरी तत्परता से सहयोग करेगा।'

खिलाड़ियों को भारती के संघर्ष की कहानी करेगी प्रेरित

परिजनों से मिलने पहुंचे संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीत सिंह पटेल (अपर आयुक्त, हाउसिंग बोर्ड), निखिल जामभूलकर, अखिलेश दुबे, अमित डोडवानी और भारती की कोच जॉनसन सोलोमन भी उपस्थित रहे। सभी ने भारती के योगदान को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। खिलाड़ी भारती साहू की असामयिक विदाई ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे खेल समुदाय को गमगीन कर दिया है। उनके समर्पण और संघर्ष की कहानी आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करती रहेगी।

खेल जीवन में बढ़ाया राज्य का गौरव

भारती साहू ने अपने खेल जीवन में राज्य का गौरव बढ़ाया। उन्होंने केरल में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने के साथ-साथ हाल ही में संपन्न हुई नेशनल गेम्स में भी राज्य के लिए कांस्य पदक हासिल किया था। भारती की उपलब्धियां छत्तीसगढ़ की फेंसिंग प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा रही हैं। उनके असमय निधन से प्रदेश ने एक होनहार खिलाड़ी को खो दिया है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं।

Next Story