Begin typing your search above and press return to search.

CG News: बांड सेवा अवधि दो साल से घटकर हुआ एक साल: डॉ. कुलदीप सोलंकी ने कहा- तत्काल सभी बैच पर लागू हो एक वर्ष का बांड नियम

CG News: रायपुर: राजधानी रायपुर के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के जूनियर डॉक्टर और मेडिकल विद्यार्थियों के प्रयासों से सरकार द्वारा बांड सेवा अवधि को दो साल से घटाकर एक साल किया गया है। जिसका इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) रायपुर अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सोलंकी ने स्वागत किया है। डॉ. कुलदीप सोलंकी ने कहा कि सरकार ने मेडिकल के छात्रों की मांग पर ध्यान दिया, पर डॉ. सोलंकी ने इस नियम 2025 बैच तक सीमित रखने को गलत बताते हुए इसे सभी बैच के लिए तत्काल लागू करने की मांग की है।

CG News: बांड सेवा अवधि दो साल से घटकर हुआ एक साल: डॉ. कुलदीप सोलंकी ने कहा- तत्काल सभी बैच पर लागू हो एक वर्ष का बांड नियम
X
By Chitrsen Sahu

CG News: रायपुर: राजधानी रायपुर के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के जूनियर डॉक्टर और मेडिकल विद्यार्थियों के प्रयासों से सरकार द्वारा बांड सेवा अवधि को दो साल से घटाकर एक साल किया गया है। जिसका इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) रायपुर अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सोलंकी ने स्वागत किया है। डॉ. कुलदीप सोलंकी ने कहा कि सरकार ने मेडिकल के छात्रों की मांग पर ध्यान दिया, पर डॉ. सोलंकी ने इस नियम 2025 बैच तक सीमित रखने को गलत बताते हुए इसे सभी बैच के लिए तत्काल लागू करने की मांग की है।

IMA की मांग

BOND मुक्त होने के लिए वर्तमान में एमबीबीएस छात्रों को 25 से 50 लाख की रकम जमा करनी होती है, जबकि बाकी प्रदेशों में यह रकम 5 से 10 लख रुपए है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) यह मांग करता है की BOND मुक्त होने की रकम 5 से 10 लाख फिक्स की जाए।

रिक्त पदों को नियमित भर्ती से भरने की मांग

उन्होंने कहा कि 2017 से नियमित डॉक्टरों की भर्ती नहीं हुई है, क्योंकि बांड डॉक्टरों को केवल 45 हजार रुपये वेतन दिया जा रहा है, जबकि स्थायी डॉक्टरों को एक लाख रुपये मिलता है। उन्होंने रिक्त पदों को नियमित भर्ती से भरने की मांग भी दोहराई। उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र में यदि डाक्टरों की कमी है तो नियमित भर्ती की जाए।

Next Story