रायपुर। डॉ कुलदीप सोलंकी, डॉ केतन शाह व डॉ संजीव श्रीवास्तव ने रायपुर के वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य मंत्री से भेंट की। डॉ सोलंकी ने मंत्री का 30 बिस्तर अस्पतालों को नींग होम एक्ट से अलग कर सरलीकरण किया और आयुष्मान भारत योजना के लिए 300 करोड़ रुपये जारी किया। इसके लिए चिकित्सकों ने मंत्री का आभार माना और भविष्य में भी ऐसे ही चिकित्सकों के लिए सहयोगात्मक रहने का आग्रह किया। सभी चिकित्सकों ने बताया की रायपुर आई. एम. ए. को हमारे पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने काली बाड़ी चौक में करीब 12000 फीट जमीन का आबंटन किया, अब इसमें राजधानी की गरिमा के अनुकूल आई. एम. ए.भवन का निर्माण हो ऐसी प्राथमिकता से कार्य करने की योजना है।
आईएमए की इच्छा हैं की भवन में सेमीनार हॉल जिम व रिक्रिसन हॉल हो और प्रदेश व प्रदेश के बाहर से आने वाले आईएम ए के सदस्यों के रुकने के लिए 10 कमरे व 24 घंटे कैंटीन की व्यवस्था हो। शहर में सभी विषयों की सेमीनार व सम्मेलन आईएमए भवन में ही हो जिसमे उन्हे रियायती दरों में भवन उपलब्ध हो।
डॉ सोलंकी चिकित्सकों की समस्यायो के लिए संघर्ष करने प्रतिबद्ध है। डॉ सोलंकी ने आई. एम. ए.भवन के निर्माण के लिए सहयोग की मांग की आप ही ने आईएमए को जमीन दी है और आप ही भवन निर्माण मे सहयोग करेंगे. इस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि आप विजयी हों, सरकार 1 करोड़ रुपये आपके भवन निर्माण हेतु देगी। हम मंत्री जी का हृदय से आभारी हैं।