देखिए फोटोः NPG न्यूज के यूट्यूब चैनल के नए ऑफिस की विधिवत हुई पूजा, मंत्रों से गूंजा ऑफिस परिसर

रायपुर। एनपीजी मीडिया ग्रुप के यूट्यूब चैनल के नए ऑफिस की आज शाम पूजा हुई।
सावन के पवित्र महीने में विधिवत पूजा के दौरान मंत्रोंच्चारणों से आफिस परिसर गूंज उठा। इस मौके पर आफिस के सारे स्टाफ मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ का पहला न्यूज वेबसाइट एनपीजी न्यूज 2013 में प्रारंभ हुआ था।
इसके बाद सफलता के नए सोपान गढ़ते हुए ग्रुप ने सितंबर 2017 में छत्तीसगढ़ पावर गेम के नाम से मासिक पत्रिका शुरू की।
पत्रिका अगले महीने सातवें वर्ष में प्रवेश करेगा। एनपीजी ग्रुप ने इसी साल 3 फरवरी को यूट्यूब न्यूज चैनल प्रारंभ किया।
अभी तक एनपीजी न्यूज के आफिस से ही यूट्यूब का प्रसारण चल रहा था। मगर अब जल्द ही नए आफिस से नए तेवर के साथ चैनल अब आपके सामने होगा।
आपसे यह साझा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि छत्तीसगढ़ के प्रथम न्यूज वेबसाइट को अब एक दशक होने जा रहा है।
इस दौरान पाठकों से भरपूर भरोसा और रिस्पांस मिला। एनपीजी न्यूज अब डीएवीपी में भी इम्पेनल हो चुका है।
बता दें, राजनीति की खबरें हो या ब्यूरोक्रेसी की, राजधानी की खबरें हो या जिलों की...एनपीजी टीम खबरों को लेकर हमेशा चौकस रहती है।
पाठकों के भरोसे की वजह से npg.news छत्तीसगढ़ का एक ब्रांड बन गया है।