Begin typing your search above and press return to search.

दीपा पटेल को “आदियोगी योग भूषण अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया, योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला राष्ट्रीय सम्मान

दीपा पटेल को “आदियोगी योग भूषण अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया, योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला राष्ट्रीय सम्मान
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। छत्तीसगढ़ योग और नृत्य के क्षेत्र में समर्पण और उत्कृष्टता का प्रतीक बनीं दीपा पटेल, संस्थापक एवं निदेशक, Shakti Yoga and Dance Studio, रायपुर, को दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में “आदियोगी योग भूषण अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ (ABYOGASMS FOUNDATION) द्वारा योग महाकुंभ 2025 और 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदान किया गया।

इस वर्ष योग दिवस की थीम रही “Yoga for One Earth, One Health”, जिसके अंतर्गत दीपा पटेल को योग के प्रचार-प्रसार में उनके बहुमूल्य योगदान और समाज में जागरूकता लाने हेतु इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया।

दीपा पटेल न केवल एक समर्पित योग प्रशिक्षिका हैं, बल्कि दो बच्चों की गौरवशाली माता भी हैं। उन्होंने अपने जुनून और परिश्रम से फिटनेस एवं योग के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं। उनकी संस्था Shakti Yoga and Dance Studio रायपुर में सैकड़ों महिलाओं को स्वास्थ्य, आत्मबल और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित कर रही है।

Shakti Yoga and Dance Studio जनवरी 2025 मे स्थापित होने के बाद से ही बहुत काम समय मे योग और डांस के अग्रणी संस्थान के रूप मे स्थापित हो गया है जहां पारंपरिक योग और डांस की कला को आधुनिकता एवं रचनात्मकता के साथ सिखाया जाता है जिससे ये सभी उम्र के लोगों मे बहुत तेजी से पोपुलर हो रहा है।

दीपा पटेल का सफर महिला सशक्तिकरण की सच्ची मिसाल है। जहाँ वे गृहिणी और माँ की जिम्मेदारियों को निभाते हुए भी सफलता की ऊँचाइयों को छू रही हैं। उनका मानना है कि “स्वस्थ तन और सशक्त मन ही किसी समाज की असली शक्ति हैं।”

कार्यक्रम में देश भर से अनेक योगाचार्य एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों एवं पत्रकारों की उपस्थिति मे कारगिल युद्ध मे बहादुरी से लड़ने वाले कर्नल त्यागी ,स्वामी अमित देव जी एवं वरिष्ठ पत्रकार एवं न्यूज एंकर दीपक चौरसिया एवं ABYOGASMS FOUNDATION के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मंगेश त्रिवेदी ने दीपा पटेल को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके कार्य की सराहना की।

दीपा पटेल का यह सम्मान न केवल रायपुर बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है और यह हजारों महिलाओं को प्रेरणा देगा कि आत्मविश्वास और समर्पण से हर लक्ष्य को पाया जा सकता है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story