Begin typing your search above and press return to search.

CM भूपेश ने किया वादा पूरा: टॉपर स्टूडेंट्स को हवाई सैर करा उनके सपनों को दी नई ऊंचाइयां...

CM भूपेश ने किया वादा पूरा: टॉपर स्टूडेंट्स को हवाई सैर करा उनके सपनों को दी नई ऊंचाइयां...
X
By Gopal Rao

रायपुर 11 जून 2023। अपने सपनों को लेकर वे बच्चे जिद्दी थे। बचपन से ही उन्हें पता था कि उनका लक्ष्य क्या है। दोस्तों के बीच, परिवार के दूसरे बच्चों के बीच रहते हुए भी हर परिस्थिति में उन्होंने अपने जुनून को कायम रखा। इसी से उनके हौसलों को उड़ान मिली और वे दसवीं-बारहवीं बोर्ड की परीक्षा के टॉपर्स बने। भूपेश बघेल की सरकार ने इन होनहार बच्चों को हवाई सैर कराकर उनके सपनों को नई ऊंचाइयां दी है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 2023 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वीं में 49 और कक्षा 12वीं में 30 छात्र-छात्राओं ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार विशेष पिछड़ी जनजाति के अपने-अपने वर्ग में 10 वी पांच और 12 वी के पांच सहित कुल 10 बच्चों ने टॉप किया। प्रावीण्य सूची में जगह बनाने वाले 89 स्टूडेंट्स का चयन हेलीकॉप्टर जॉयराइड के लिए किया गया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप बच्चों ने हेलीकॉप्टर की काफी रोमांचकारी सैर की। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने हरी झंडी दिखाकर हैलीकाप्टर जॉयराइड की शुरुआत की। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा सचिव एस भारतीदासन, प्रमुख सचिव शिक्षा आलोक शुक्ला, सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल वी के गोयल, रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी आर. एल. ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


जिंदगीभर नहीं भूलेगा हवाई सफर: श्रेया पांडेय

सक्ती जिले की कक्षा 12 वी की टॉपर श्रेया पांडेय ने बताया कि हेलीकॉप्टर में बैठकर सफर करना काफी रोमांचक रहा। भविष्य में और अच्छी पढ़ाई के लिए मुझे प्रोत्साहन मिला है। श्रेया के पिता शैलकुमार पांडेय सक्ती में ही शिक्षक हैं और मां विप्रा पांडेय गृहिणी है। श्रेया आगे कॉमर्स की पढ़ाई पूरी कर आईएएस बनने के लिए यूपीएससी की तैयारी करना चाहती है। हेलीकॉप्टर जॉयराइड के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद करते हुए श्रेया ने कहा कि इस योजना से दूसरे बच्चों को भी अच्छी पढ़ाई की प्रेरणा मिलती है। जिंदगी में और जाने कितनी हवाई सफर होगी। लेकिन टॉपर बनकर हेलीकॉप्टर में बैठने का ये रोमांच जिंदगी भर याद रहेगा।

मैं बहुत खुश हुई: गायत्री

विशेष पिछड़ी जनजाति की गायत्री धनुषधारी, कक्षा बारहवीं की छात्रा है। उसने 85.02% के साथ परीक्षा प्रथम की है। गायत्री अमरतरा हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा है। गायत्री ने बताया कि हेलीकॉप्टर में बैठकर सपना सच होने जैसा लग रहा। मैं इस पल को कभी नहीं भूलूंगी। मेरा पूरा परिवार बहुत खुश है। आज मुख्यमंत्री जी की वजह से मुझे यह मौका मिला मैं बहुत खुश हूं। मैं नीट की तैयारी करके डॉक्टर बनना चाहती हूं।

कभी नहीं भूलेंगे रोमांच: एन कुमारी बैगा

कक्षा दसवीं की छात्रा एन कुमारी बैगा 88.16% अंक के साथ प्रथम आई है। एन कुमारी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय, बोड़ला की छात्रा हैं। एन कुमारी कबीरधाम जिले के गांव मन्नाबेदी से हैं। हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है। एन कुमारी ने बताया कि हम पांच बहन एक भाई हैं। माँ गांव के ही प्राइमरी स्कूल में रसोइया का काम करती हैं। मेरा पूरा परिवार बहुत ख़ुश है, ये रोमांच हम कभी नहीं भूलेंगे। मैं नीट की तैयारी करके डॉक्टर बनना चाहती हूं।

परिवार में पहला हवाई सफर: सुनीता

सुनीता बैगा, कक्षा बारहवीं में 74.08% अंक के साथ प्रथम आई है। सुनीता स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी महाविद्यालय की छात्रा हैं। सुनीता नवगठित जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर से यहां आई है, सुनीता ने बताया कि हम 3 बहन और एक भाई हैं। मैं आगे डॉक्टर बनना चाहती हूं इसके लिए नीट की कोचिंग भी कर रही हूं। हेलीकॉप्टर जॉयराइड को लेकर अपने अनुभव में सुनीता ने बताया कि बहुत अच्छा लग रहा है। मैं पहली बार हेलीकॉप्टर में बैठी हूं। मेरे परिवार का कोई भी सदस्य अब तक हेलीकॉप्टर में नहीं बैठे हैं।

कभी सोचा भी नहीं था: प्रतिज्ञा

प्रतिज्ञा नारायणपुर जिले के जीवलापदर गांव से हैं, वह नारायणपुर में स्थित रामकृष्ण मिशन स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ की छात्रा हैं। प्रतिज्ञा जुर्री कक्षा बारहवीं, में 84.06% अंक के साथ प्रथम आई है। प्रतिज्ञा के माता-पिता श्रमिक हैं, रोजी-मजदूरी कर गुजर-बसर करते हैं। प्रतिज्ञा ने हेलिकॉप्टर जॉयराइड के अपने अनुभव में बताया कि इतनी दूर रहकर कभी मन में ये बात नहीं आई कि हेलीकॉप्टर में सवार होउंगी, लेकिन मुख्यमंत्री जी ने बड़ी खुशी दे दी। बहुत मजा आ रहा है। प्रतिज्ञा अब आगे एयरोस्पेस के क्षेत्र में जाना चाहती है, उसने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है।

बहुत अच्छा लगा हेलीकॉप्टर में बैठकर: दीपिका

दीपिका के माता-पिता किसान हैं, खेती-किसानी करते हैं। दीपिका धमतरी जिले के ग्राम गीतकारगुड़ा में रहती है और उसने दसवीं की परीक्षा फरसिया में स्थित शासकीय विद्यालय में पढ़कर उत्तीर्ण की है। दीपिका बताती हैं कि आज बहुत अच्छा लग रहा है, मैं बहुत खुश हूं, मैंने कभी नहीं सोचा था कि हेलीकॉप्टर में बैठ सकूंगी, मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद उन्होंने मुझे यह मौका दिया।

कभी नहीं भूलेंगे ये अनुभव

सक्ती जिले के बाराद्वार की छात्रा पायल यादव ने बताया कि 10 वीं कक्षा में 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। प्रावीण्य सूची में आने के कारण मुझे हेलीकॉप्टर ज्यायराइड का मौका मिला काफी रोमांचित हूँ। मुझे बहुत खुशी हो रही है आगे की पढ़ाई बहुत मन लगाकर करूंगी ताकी भविष्य में भी मेरिट सूची में जगह मिले और ऐसे ही जॉयराइड का मौका मिले। कोरबा जिले के विशेष पिछड़ी बिरहोर जनजाति के कक्षा 12 वीं के छात्र सुकसम ने बताया की मुख्यमंत्री की ये पहल काफी अच्छी है। इससे हम जैसे और भी पिछड़े समुदाय से आने वाले लोगों को प्रावीण्य सूची में आने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल मनेन्द्रगढ़ की कक्षा 12 वीं की छात्रा प्रिया रोहरा ने हेलीकॉप्टर ज्यायराइड के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा छोटे से शहर से आकर यहाँ हेलीकॉप्टर में बैठना किसी सपने से कम नही है।

शेष पिछड़ी जनजाति के 10 छात्रों ने का भी हवाई सैर

स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के विशेष पिछड़ी जनजाति के 10 विद्यार्थियों ने हेलीकॉप्टर जॉयराइड किया। जिसमें कक्षा दसवीं के 5 छात्र और कक्षा बारहवीं के 5 छात्र शामिल हैं। यह विद्यार्थी ऐसे क्षेत्रों से आए हैं जहां पर मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर इन बच्चों ने सपनों के पंख लगाकर आसमान की सैर की।

ऐसे हुई थी हेलीकाप्टर में सैर की घोषणा

आसमान छूने की ख्वाहिश रखने वाले बच्चों के जॉयराइड का हवाई रास्ता उस समय खुल गया, जब मुख्यमंत्री प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के रघुनाथ नगर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे। यहां स्वामी आत्मानंद स्कूल की एक छात्रा स्मृति ने मुख्यमंत्री से हेलीकाप्टर में बैठने की इच्छा प्रकट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तुम बारहवीं में टाप करोगी तब तुम्हें हेलीकाप्टर में बिठाएंगे। स्मृति ने उसी दिन बैठने की इच्छा मुख्यमंत्री से जाहिर की और इस बच्ची की खुशी के लिए मुख्यमंत्री ने तुरंत ही उसे जाय राइड कराने निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने दसवीं और बारहवीं में प्रावीण्य सूची में आए विद्यार्थियों को हेलीकाप्टर में सैर कराने की घोषणा भी की।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story