Begin typing your search above and press return to search.

पाक में चाय पर चिकचिक...आर्मी चीफ से पूछे बिना आईएसआई चीफ ने पी तालिबानी नेताओं की चाय, पीएम से बिना पूछे हटाए गए, ये बने नए चीफ

पाक में चाय पर चिकचिक...आर्मी चीफ से पूछे बिना आईएसआई चीफ ने पी तालिबानी नेताओं की चाय, पीएम से बिना पूछे हटाए गए, ये बने नए चीफ
X
By NPG News

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर 2021। हमारे देश में चाय पर चर्चा होती है, लेकिन पड़ोसी देश में चाय पर चिकचिक मची हुई है। इसी चिकचिक में आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने पीएम इमरान खान से बिना पूछे आईएसआई चीफ जनरल फैज हमीद को हटाकर लेफ्टिनेंट नदीम अहमद अंजुम को नया आईएसआई चीफ बना दिया है। हालांकि अभी तक पीएमओ ने इस पर हरी झंडी नहीं दी है। इसे लेकर पाकिस्तान में विवाद की स्थिति बनी हुई है। हालांकि पाकिस्तान सरकार की ओर से सूचना मंत्री फवाद चौधरी का कहना है कि वजीर-ए-आजम इमरान खान और बाजवा के बीच कोई विवाद नहीं है, लेकिन आईएसआई चीफ की नियुक्ति को लेकर खींची तलवारें कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। दरअसल, इस विवाद के पीछे आईएसआई चीफ फैज का तालिबान दौरा है। आर्मी चीफ की मंजूरी के बिना फैज काबुल गए थे। वहां तालिबानी नेताओं के साथ एक होटल में चाय पी थी। इसकी तस्वीरें सामने आने के बाद दुनियाभर की नजरें पाकिस्तान और तालिबान के संबंधों की ओर उठीं। फैज की दखल से ही तालिबान सरकार बनने की बात आई थी। दूसरी एक बात यह भी है कि फैज द्वारा आर्मी चीफ बनने की कोशिश की भी खबर मीडिया में आई थी। इसके बाद से ही बाजवा और फैज के बीच तनातनी की नौबत आई। वैसे, इमरान ने बाजवा को तीन साल का एक्सटेंशन दिया, जिसके बाद आर्मी चीफ को भरोसे में लिए बिना फैज फैसले करने लगे थे। इसी कड़ी में वे काबुल गए और बात बिगड़ती चली गई।

Next Story