Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना 2024: जानें पात्रता, नियम और आवेदन करने का तरीका

बेरोजगार युवक-युवतियों की आर्थिक मदद के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू की है। इस योजना के तहत राज्य के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के रूप में हर महीने 2500 रुपए दिए जाते हैं।

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना 2024:  जानें पात्रता, नियम और आवेदन करने का तरीका
X
By Pragya Prasad

रायपुर, एनपीजी डेस्क। बेरोजगार युवक-युवतियों की आर्थिक मदद के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू की है। इस योजना के तहत राज्य के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के रूप में हर महीने 2500 रुपए दिए जाते हैं। इस योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2023 से हुई थी, उस वक्त छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार थी। बेरोजगारी भत्ता सीधे बेरोजगार युवक-युवतियों के बैंक खाते में भेजी जाती है।

योजना का उद्देश्य

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना 2024 का मकसद बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता देना है, जो रोजगार की तलाश में हैं, लेकिन अभी उन्हें इसमें सफलता नहीं मिल सकी है। इस योजना का उद्देश्य बेरोजगारी दर को कम करना और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।

मासिक भत्ता

हर महीने 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए युवाओं के पास कम से कम 12वीं, ग्रेजुएशन, अन्य डिप्लोमा या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। जो बेरोजगार युवा गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करते हैं और जिन की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है, वही इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी हो। उसे अपने राज्य का निवास प्रमाण पत्र देना होगा।
  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 35 साल हो।
  • आवेदक कम से कम 12वीं कक्षा पास हो। उच्च शिक्षा हासिल कर चुके आवेदकों को प्राथमिकता दी जाती है।
  • केवल बेरोजगार लोग ही इसमें अप्लाई कर सकते हैं।
  • आवेदक किसी और योजना के तहत भत्ता नहीं ले रहा हो।
  • उम्मीदवार के परिवार की सालाना इनकम 2 लाख 50 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • एक परिवार के एक ही युवा को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
  • बेरोजगारी भत्ता लेने करने वाले युवा के परिवार के किसी भी सदस्य को केंद्र या राज्य सरकार के किसी भी संस्था में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
  • जो परिवार इनकम टैक्स देते हैं, उनके घर के युवा बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्र नहीं होंगे।
  • राज्य सरकार द्वारा यह धनराशि लाभार्थी को तब तक दी जाएगी जब तक उन्हें कोई रोजगार नहीं मिल जाता है ।

योजना के लाभ

  • बेरोजगारी के कारण युवा अवसाद और तनाव में चले जाते हैं, प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना युवाओं को इससे बचाता है।
  • ये योजना यूनिवर्सल बेसिक इनकम शुरू करने के लिए प्रेरित करता है।
  • शिक्षित बेरोजगार युवाओं को मासिक भत्ते का वितरण किया जाता है।
  • योजना के तहत युवाओं को स्व-रोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

अगर आप छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, तो प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया-

  • आधिकारिक वेबसाइट https://berojgaribhatta.cg.nic.in/ पर जाएं।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको 'सेवाएं' का ऑप्शन दिखाई देगा। आप इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको 'ऑनलाइन पंजीकरण' का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आप क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा, जिस पर आपको Candidate Registration का ऑप्शन दिखाई देगा। अब आप इस पर क्लिक करें।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके समाने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको स्टेट , जिला और एक्सचेंज सेलेक्ट करना होगा।
  • सभी जानकारी को सेलेक्ट करने के बाद आप सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • फॉर्म में आप सभी जानकारी उपलब्ध कराएं। इसके बाद सभी दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • इसके बाद आप लॉगिन करें। इसके लिए आप अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन पर क्लिक करें। इस तरह से आप आवेदन कर सकते हैं।

बेरोजगारी भत्ता योजना छत्तीसगढ़ 2024 का लाभ पाने के लिए ये दस्तावेज महत्वपूर्ण होंगे

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की मार्क्सशीट
  • बैंक अकाउंट का पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

इन लोगों को नहीं मिलेगा बेरोजगारी भत्ता

  • अगर किसी परिवार का एक से अधिक सदस्य बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्रता की शर्तों को पूरा करते हैं, तो परिवार के एक ही सदस्य को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
  • ऐसी स्थिति में बेरोजगारी भत्ता उस सदस्य को स्वीकृत किया जाएगा, जिसकी उम्र अधिक हो। उम्र समान होने की स्थिति में रोजगार कार्यालय में पहले पंजीयन कराने वाले सदस्य को बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्र किया जाएगा।
  • उम्र और रोजगार पंजीयन की वरिष्ठता दोनों समान होने की स्थिति में उस सदस्य को पात्र किया जाएगा, जिसकी शैक्षणिक योग्यता अधिक हो।
  • आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य केन्द्र या राज्य सरकार की किसी भी संस्था या स्थानीय निकाय में चतुर्थ श्रेणी या ग्रुप डी को छोड़कर अन्य किसी भी श्रेणी की नौकरी में होने पर ऐसा आवेदक बेरोजगारी भत्ते के लिए अपात्र होगा।
  • अगर आवेदक को स्वरोजगार या शासकीय या निजी क्षेत्र में किसी नौकरी का ऑफर दिया जाता है, लेकिन आवेदक ऑफर स्वीकार नहीं करता है, तो ऐसा आवेदक बेरोजगारी भत्ते के लिए अपात्र होगा।
  • पूर्व और वर्तमान मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और संसद या राज्य विधानसभाओं के पूर्व या वर्तमान सदस्यों, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर और जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष के परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ते के लिए अपात्र होंगे।
  • ऐसे पेंशनभोगी जो 10,000 रुपये या उससे अधिक की मासिक पेंशन पाते हैं, तो उनके परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ते के लिए अपात्र होंगे।
  • ऐसे परिवार जिन्होंने पिछले असेस्मेंट ईयर में इनकम टैक्स भरा हो उनके परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ते के लिए अपात्र होंगे।
  • अन्य पेशेवर जैसे इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, चार्टड एकाउंटेंट और पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत आर्किटेक्ट के परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ते के लिए अपात्र होंगे।

Pragya Prasad

पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का लंबा अनुभव। दूरदर्शन मध्यप्रदेश, ईटीवी न्यूज चैनल, जी 24 घंटे छत्तीसगढ़, आईबीसी 24, न्यूज 24/लल्लूराम डॉट कॉम, ईटीवी भारत, दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने के बाद अब नया सफर NPG के साथ।

Read MoreRead Less

Next Story