Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh ka' Mini Goa' Gangrel Dam: सी बीच का सुकून और शानदार वाॅटर स्पोर्ट्स का मज़ा लीजिए यहां, एडवेंचर एक्टिविटीज़ की भी है भरमार...

Chhattisgarh ka Mini Goa Gangrel Dam: सी बीच का सुकून और शानदार वाॅटर स्पोर्ट्स का मज़ा लीजिए यहां, एडवेंचर एक्टिविटीज़ की भी है भरमार...
X
By Gopal Rao

Chhattisgarh ka' Mini Goa' Gangrel Dam: छत्तीसगढ़ में समुद्र भले ही न हो लेकिन यहां अनोखा 'सी बीच' ज़रूर है जहां आप शानदार अनुभव आसानी से पा सकते हैं। क्रूज़ पर घूम सकते हैं। रेतीले बीच पर छतरी के नीचे आराम फरमा सकते हैं। एडवेंचर स्पोर्ट्स का मज़ा ले सकते हैं और सहेजने योग्य यादें लेकर कम खर्च में वापस घर आ सकते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के 'मिनी गोवा' कहलाने वाले गंगरैल डेम की, जहां पर्यटकों के लिए खूबसूरत आर्टिफिशियल बीच, अफोर्डेबल लेक व्यू काॅटेज और टेंट्स, और एक से बढ़कर एक वाॅटर स्पोर्ट्स उपलब्ध हैं। यहां रोज़ाना सैकड़ों पर्यटक आते हैं और भरपूर आनंद महसूस करते हैं। तो आइए हम भी मिनी गोवा की सैर पर चलते हैं।

गंगरैल डैम, छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा

रायपुर से लगभग 80 किमी और धमतरी जिला मुख्यालय से 17 किमी की दूरी पर स्थित है मिनी गोवा यानी गंगरेल डैम। करीब 1830 मीटर लंबे और सौ फीट ऊंचे छत्तीसगढ़ के इस सबसे बड़े बांध को पर्यटन के लिहाज से बेहद खूबसूरती से डेवलप किया गया है। यहाँ एक बेहद सुन्दर गार्डन है जिसे बहुत नफासत से तैयार किया गया है।

बेहद खूबसूरत है आर्टिफिशियल बीच

पर्यटकों को सी बीच का अहसास देकर उत्साह जगाने के लिए यहां करीब 1 किलोमीटर के दायरे में आर्टिफिशियल बीच तैयार किया गया है। बिल्कुल समुद्री किनारे की तरह यहां रेत ही रेत फैली नजर आती है, जहां बैठकर परिवार और दोस्तों के साथ लोग इंजाॅय करते हैं। दूर-दूर तक फैली विशाल जलराशि बिल्कुल समुद्र की नजदीकी का अहसास देती है। ट्रायबल टूरिज्म सर्किट के अंतर्गत इसे डेवलप किया गया है। यहां शानदार वाॅटर स्पोर्ट्स की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

इन एक्टिविटीज़ का मज़ा लीजिए गंगरैल डैम में

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यहां क्रूज़, मोटर बाइक, नावों की सुविधा उपलब्ध है। क्रूजर पर एक बार में 100 लोग सवार हो सकते हैं। साथ ही ज़िपलाइनिंग, कमांडो नेट, रोप लाइनिंग, वॉटर सायकल, कयाक,पैरासेलिंग, ऑकटेन,पी.डब्ल्यू.सी.बाईक समेत विभिन्न प्रकार के एडवेंचर की व्यवस्था है। यहां 50 रुपये से लेकर 4,000 रुपये में अलग-अलग तरह की बोटिंग की जा सकती है। इसमें बच्चों के लिए पैडल बोट है तो बड़े हाई स्पीड का मज़ा ले सकते हैं। लक्ज़री बोट भी यहां उपलब्ध हैं। यहां कैफेटेरिया भी है।

बरदिहा रिसोर्ट से लीजिए लेकव्यू का आनंद

राज्य पर्यटन मंडल ने यहां बरदिहा लेकव्यू रिसोर्ट का निर्माण किया हैं, जहां खूबसूरत वुडन काॅटेज बनाए गए हैं। ये काॅटेज पर्यटकों को खूब लुभाते हैं।यहां ठहरने, खाने-पीने तक की सारी व्यवस्था है। यहाँ दो तरह की व्यवस्था है। एक वुडन कॉटेज, जिसकी बॉलकनी से आप दूर-दूर तक फैली जलराशि के सौंदर्य का नजारा कर सकते हैं। वहीं टेंट भी उपलब्ध हैं। आप बजट के अनुसार इनमें से चयन कर सकते हैं। साथ ही यहां गेस्ट हाउस भी है।

ग्रीन एडवेंचर रिसॉर्ट भी है अनोखा

ग्रीन एडवेंचर रिसोर्ट एक अनोखा रिसोर्ट है। यहां कई तरह की सुविधाएं हैं। इसमें झूला, स्लाइडर, वॉटर फॉल, सेल्फी प्वाइंट, गेम जोन, लक्ष्मण झूला, ओपन एयर थिएटर, रेस्टोरेंट आदि शामिल है। एक शानदार हाॅलीडे आप यहां बिता सकते हैं।

अंगार मोती माता के दर्शन कीजिए यहां

गंगरेल बांध के पास ही मां अंगारमोती का मंदिर है। मां अंगारमोती माता के प्रति यहां के लोगों में अगाध श्रद्धा है। आप यहां इनके दर्शन कर अपनी मनोकामना माँ के समक्ष रख सकते हैं। कहते हैं यहां मांगी गई हर प्रार्थना माँ सुनती हैं और मनवांछित फल देती हैं।

अंगार ईको एडवेंचर कैंप है खास

अंगार मोती मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित है अंगार ईको एडवेंचर कैंप। यहाँ उपलब्ध एडवेचरस एक्टिवीटीज़ में आपका मन इतना रम जाएगा कि वापस आने का मन ही नहीं करेगा। यहाँ कदम-कदम पर नई एक्टिविटी आपका इंतज़ार करती है। कमांडो नेट, रूफ क्रासिंग, बर्मा ब्रिज, मंकी क्रो, बोन फायर कैट वाॅक जैसी बहुत सी एक्टिवीटीज़ का आप यहां मज़ा ले सकते हैं। यानी मिनी गोवा में आपके मनोरंजन के लिए बहुत सारे इंतजाम हैं।

ऐसे पहुंचे गंगरैल डैम

प्लेन से - गंगरेल डैम से निकटतम हवाई अड्डा रायपुर हवाई अड्डा है जिसकी दूरी लगभग 100 किलोमीटर है।

ट्रेन से- सबसे निकतम रेलवे स्टेशन धमतरी रेलवे स्टेशन है।जिसकी दूरी लगभग 12 किलोमीटर है।

सड़क मार्ग से - गंगरैल डैम पहुंचने के लिए अच्छी सड़कें उपलब्ध हैं। रायपुर या धमतरी पहुंचकर आप कैब से आसानी से यहाँ पहुंच सकते हैं।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story