Begin typing your search above and press return to search.

CG News: श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल ने पूर्ण किए 14 गौरवशाली वर्ष, स्थापना दिवस पर निःशुल्क ओपीडी एवं जांच शिविर का आयोजन

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित श्री मेडिशाइन सुपर स्पेशियलिस्ट हॉस्पिटल, जो आधुनिक तकनीकों और समर्पित सेवाओं के लिए जाना जाता है ने अपने सेवा के 14 सफल वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर 3 जुलाई को हॉस्पिटल के स्थापना दिवस पर मरीजों के लिए निःशुल्क ओपीडी एवं बीएमडी (Bone Mineral Density)और युरिक एसिड जांच का विशेष आयोजन किया जा रहा है।

CG News: श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल ने पूर्ण किए 14 गौरवशाली वर्ष, स्थापना दिवस पर निःशुल्क ओपीडी एवं जांच शिविर का आयोजन
X

CG News

By Supriya Pandey

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित श्री मेडिशाइन सुपर स्पेशियलिस्ट हॉस्पिटल, जो आधुनिक तकनीकों और समर्पित सेवाओं के लिए जाना जाता है ने अपने सेवा के 14 सफल वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर 3 जुलाई को हॉस्पिटल के स्थापना दिवस पर मरीजों के लिए निःशुल्क ओपीडी एवं बीएमडी (Bone Mineral Density)और युरिक एसिड जांच का विशेष आयोजन किया जा रहा है।

इसके साथ ही मरीजों को और अधिक लाभ देने हेतु 3 जुलाई से 3 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 6 बजे से 8 बजे तक एक माह तक निःशुल्क ओपीडी सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। यह सेवा पूर्व पंजीयन के माध्यम से उपलब्ध रहेगी।

हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. सुशील शर्मा (ऑर्थोपेडिक एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन) एवं डायरेक्टर कात्यायनी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल की स्थापना सेवा और समर्पण की भावना के साथ की गई थी। आज यह संस्थान प्रदेश ही नहीं बल्कि मध्य भारत के प्रमुख हाईटेक हॉस्पिटल्स में अपनी पहचान बना चुका है।

डॉ. शर्मा ने बताया कि श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल ने प्रदेश में कई तकनीकी नवाचारों की शुरुआत की है, जिसमें छत्तीसगढ़ की पहली Hyperbaric Oxygen Therapy (HBOT) की सुविधा शामिल है। साथ ही कंप्यूटर नेविगेशन मशीन के माध्यम से ब्रेन, स्पाइन एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी की जाती है। हमारे यहां एक वर्श में सफलतापूर्वक 18 किडनी ट्रांसप्लांट की गयी है। हृदय रोग विभाग में कैथलैब की सुविधा उपलब्ध है। कटे फटे होट एवं तालू की निःषुल्क एवं सफलतापूर्वक 9000 सर्जरी की जा चुकी

इन 14 वर्षों की यात्रा में श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल ने चिकित्सा क्षेत्र में कई उपलब्धियाँ हासिल की हैं, और आज यह हॉस्पिटल मरीजों को श्रेष्ठ, सुलभ और मानवीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Next Story